BREAKING NEWS

वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर◾देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत◾धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस'◾अतीक अहमद पर बोलें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री- कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम◾उत्तर कोरिया ने जापान के सागर में दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण◾संसद में संयुक्त रणनीति के लिए विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकती है तृणमूल◾Rahul gandhi :राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष का संसद के अंदर ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट ◾UP में अतीक अहमद की एंट्री के बाद ब्रजेश पाठक का पहला रिएक्शन, कहा- 'हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं'◾राहुल गांधी पर भड़के उद्धव ठाकरे, दी चेतावनी, कहा- 'सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे' ◾राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक ◾Weather : दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की आशंका, जानिए कब हो सकती है बारिश ◾Atiq ahmad : क्या सभी को अतीक के एनकाउंटर का डर ? वकील चला रहे कार, बहन भी काफिले में शामिल ◾Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में 1अप्रैल को दिल्ली पुलिस दाखिल कर सकती है चार्जशीट◾Rahul Gandhi की अयोग्यता पर Manish Tiwari और Manickam Tagore ने कार्यस्थगन के नोटिस दिए ◾

जरीन खान ने बताया अपनी शादी का प्लान,बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को कर रही हैं डेट

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 के चर्चित कंटेस्टेंट शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं। दरसअल ये दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वही जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा को अक्सर साथ में देखा जाता है। वहीं ऐसी भी अफवाह है कि यह दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। ऐसे में जरीन खान ने खुद शिवाशीष मिश्रा से शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।तो क्या कहा हैं जरीन खान ने जानते हैं इस रिपोर्ट में। 

 जरीन ने किया बड़ा खुलासा 

दरसअल जरीन खान ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत की। जहां उन्होंने फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। वही जरीन खान ने कहा है कि अभी उनकी शादी का कोई प्लान नहीं है क्योंकि वे दोनों अभी तक एक-दूसरे को समझ रहे हैं। वखि जरीन खान ने यह भी कहा कि वह एक खुश और सुरक्षित रिश्ते में हैं। साथ ही ब्वॉयफ्रेंड शिवाशीष मिश्रा की तारीफ भी की है।

एक्ट्रेस ने  शादी से किया इंकार

वही अभिनेत्री ने आगे कहा की , 'कार्ड पर कोई शादी नहीं है। खैर, शिव और मैं एक-दूसरे को जान रहे हैं। एक साल हो गया है और अब जब से हमने एक-दूसरे को जानना शुरू किया हैं,तब  तो मैंने महसूस किया है कि शिव मेरे जैसे ही इंसान हैं और मुझे लगता है कि यही कारण है कि उनके साथ जाना आसान हो जाता है। मैं अभी शिवाशीष के साथ मैं  बहुत खुश हूं; मैं शादी जैसी किसी भी चीज में अभी कूदना नहीं चाहती हूं।' 

अपने सोच को बताया अलग 

वही जरीन खान ने बताया की , 'ईमानदारी से कहूं तो मेरी सोचने की प्रक्रिया काफी अलग है। मैं साथ रहने में विश्वास करती हूं, बजाय शादी की मुहर लगाने के। शादी इस बात की गारंटी नहीं देती है कि आपकी जिंदगी में रहने वाला इंसान हमेशा के लिए साथ रहेगा। मैं कोई मजाक नहीं कर रही हूं, यह मेरी निजी राय है। बाकी देखते हैं यह कहां और कैसे होगा। 

गोवा में बढ़ी थी नजदीकियां 

दरसअल जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा पिछले साल उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब दोनों को गोवा में एक साथ देखा गया था। पिछले साल अगस्त में यह कपल गोवा में वेकेशन मना रहा था। और अपने वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो को जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। जिसके बाद खुलासा हुआ था कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।