Zeenat Aman: 40 साल से इस बीमारी से जूझ रही थीं जीनत अमान, सालों बाद हुई सर्जरी

Zeenat Aman: 40 साल से इस बीमारी से जूझ रही थीं जीनत अमान, सालों बाद हुई सर्जरी
Published on

गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान आए दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने पुराने किस्सों का पिटारा खोल फैंस के साथ अपनी यादें  शेयर करती रहती हैं। जीनत अमान ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी आंखो की रोशनी को बहाल करने के लिए पलक की सर्जरी कराई है। सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है।

जीनत अमान ने अस्पताल की फोटोज कीं शेयर

जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अस्पताल के दौरान की तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा है। अभिनेत्री ने लिखा, '19 मई 2023 को, मैं सुबह जल्दी उठा, एक छोटा सूटकेस पैक किया, और लिली को किस किया। फिर जहान और कारा मुझे हिंदुजा अस्पताल ले गए। मुझे पीटोसिस नाम की एक बीमारी है, जो कई दशकों पहले मुझे लगी चोट का परिणाम है, जिससे मेरी दाहिनी आंख के आसपास मांसपेशियों को नुकसान हुआ था। इस कारण काफी वर्षों से मेरी पलक और भी अधिक झुक गई है। इसके चलते कुछ वर्षों मेरी दृष्टि कम हो गई है।

पीटोसिस के कारण किया इन मुश्किलों का सामना

अमान ने बताया कि कैसे उसके पीटोसिस ने उसके करियर और उसके जीवन को प्रभावित किया। अभिनेत्री ने कहा, जब किसी के करियर का इतना सारा हिस्सा उसकी शक्ल-सूरत पर आधारित होता है, तो इसमें नाटकीय बदलाव के साथ आना मुश्किल होता है। मैं इस तथ्य के बारे में जानती हूं कि इस पीटोसिस ने मेरे अवसरों को कम कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे कभी भी इससे कम महसूस नहीं हुआ। निश्चित रूप से इससे मदद मिली कि हमेशा कुछ दिग्गज थे, जो मेरे साथ खड़े थे और उन्होंने मेरे साथ काम करना चुना।

मई में हुई थी जीनत अमान की सर्जरी

जीनत अमान की सर्जरी मई में हुई थी। उन्होंने इस दौरान के अपने अनुभव को खतरनाक बताया। साथ ही कहा कि यह बहुत बेहतर है। अभिनेत्री ने कहा, रिकवरी धीमी, स्थिर है और जारी है, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी दृष्टि अब बहुत स्पष्ट है। अभिनेत्री के पोस्ट पर काफी लोग उनके साहस और ईमानदारी के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं।

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com