BREAKING NEWS

भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾

Confirm Ticket: चुटकियों में बुक करें तत्काल टिकट, बिना किसी झंझट मिल जाएगी कन्फर्म सीट

कई बार यात्रा से पहले कंफर्म टिकट ना मिलने से लोग जरूरी कामों में नहीं जा पाते हैं।शायद कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि ट्रेन की तत्काल बुकिंग करानी है और तमाम प्रयासों के बाद भी टिकट नहीं मिल सका। खासकर ऐसा त्योहारों के सीजन में देखने को मिलता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिससे आप कंफर्म तत्काल टिकट हासिल कर सकते हैं।

IRCTC के मास्टर लिस्ट फीचर  का इस्तेमाल कर सकते

 एक समय था जब लोग ट्रेन की टिकट प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन पर घंटों लाइन में लगते हैं। लेकिन, अब आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा के बाद से टिकट प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। बता दें कि यात्रियों के तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) को प्राप्त करने के चांस को बढ़ाने के लिए आप आईआरसीटीसी के मास्टर लिस्ट फीचर (IRCTC Master List Feature) का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस फीचर के जरिए यात्री पहले से ही यात्री डिटेल्स फील करके रख दें। इसके बाद टिकट बुकिंग करते वक्त आपको पैसेंजर डिटेल्स नहीं भरने होगा और बस कुछ मिनटों में ही आपका तत्काल टिकट बुक हो जाएगा। इस फीचर के जरिए आपके तत्काल टिकट प्राप्त करने के चांसेस और बढ़ जाएगा।

इस तरह यूज करें मास्टर लिस्ट फीचर-

1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

2. यहां My Account पक क्लिक करके आप My Profile पर विजिट करें।

3. इसके बाद आपको Add / Modify Master List पर क्लिक करें।

4. यहां आपको यात्री के सभी डिटेल्स जैसे नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, उम्र आदि डिटेल्स फिल करें।

5. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

6. आपके पैसेंजर की मास्टर लिस्ट तैयार है।

7. अब बुकिंग के वक्त आपको केवल My Saved Passenger(s) List पर क्लिक करके यात्री डिटेल्स आसानी से फील कर देना होगा।

खूंखार आतंकवादी ने भारतीय एजेंसियों की बढ़ाई चिंता! Terrorist हरविंदर सिंह के साथ काम करता है 'चाचा इंडिया'