BREAKING NEWS

राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ◾सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST सेस की सीमा तय की◾JI प्रमुख सिराजुल हक ने कहा- 'पाकिस्तान में राजनीतिक खींचतान के चलते लग सकता है मार्शल लॉ '◾प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी देश का अपमान नहीं कर सकता◾ भारत के खिलाफ विदेश में खालिस्तानी समर्थक पंजाब के नए छात्रों को कर रहे टारगेट◾हुआ बड़ा खुलासा, पाक में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मिले खालिस्तानी तत्व ? ◾ नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा◾खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महिला ने दी शरण, पाटियाला से पुलिस ने किया गिरफ्तार◾पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर कई विषयों पर बात की◾अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस ◾ आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस◾Congress : कांग्रेस ने खोला मोर्चा राजघाट पर जुटें भारी तादाद में नेता, 'संकल्प सत्याग्रह' से सियासी मुहिम शुरू◾राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया शुरू ◾राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा डिस्क्वालिफाइड एमपी◾मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, 'कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है' ◾दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह◾UP में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित◾UP में 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, इस पुस्तिका मे पूरा ब्योरा ◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी देशव्यापी सत्याग्रह◾प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का आज 99वां एपिसोड, 'बंगाल के मछुआरों की सुनेंगे समस्या' ◾

आज बड़ी घोषणा कर सकते हैं बाबा रामदेव, पतंजलि के स्टॉक मार्केट लिस्टिंग प्लान को लेकर होगी घोषणा

16 सितंबर 2022 यानी आज बाबा रामदेव कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बाबा रामदेव शुक्रवार को पतंजलि समूह की पांच कंपनियों के लिए शेयर बाजार में लिस्टिंग योजना की घोषणा कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, योग गुरु से उद्यमी बने बाबा रामदेव पांच आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की योजना का अनावरण कर सकते हैं। गुरुवार को कई मीडिया घरानों को दिए गए एक प्रेस आमंत्रण के अनुसार, 'हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि स्वामी रामदेव जी महाराज 16 सितंबर 2022 को नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।'

पतंजलि समूह का विजन और मिशन

इसके साथ ही रामदेव पतंजलि समूह के विजन और मिशन को भी रेखांकित करेंगे और 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की दिशा में अगले पांच वर्षों के लिए पांच प्रमुख नीतियों और लक्ष्यों का अनावरण करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य "अफवाह फैलाने वालों की साजिशों और प्रयासों को उजागर करना है, जो एक मजबूत और स्वस्थ भारत के लिए पतंजलि और उसके स्वदेशी आंदोलन को बदनाम करने के निहित उद्देश्य से झूठे तथ्यों और आंकड़ों को फैलाते हैं।"

पतंजलि फूड्स शेयर मूल्य

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शेयर 11.65 रुपये या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1342.90 रुपये पर बंद हुआ। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 48,612.29 करोड़ रुपये है। इसके प्रमुख उत्पादों या राजस्व खंडों में 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए तेल, बीज निष्कर्षण या भोजन, सब्जी, खाद्य उत्पाद, अन्य शामिल हैं।

सरकार के साथ काम कर रहे हैं पतंजलि 

गौरतलब है कि बुधवार को स्वामी रामदेव ने कहा था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रहा है और इसके लिए पतंजलि सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।