नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पहुंचे CM Pushkar Singh Dhami, कहा निवेश बढ़ाने के लिए बनाई नीतियां

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पहुंचे CM Pushkar Singh Dhami, कहा निवेश बढ़ाने के लिए बनाई नीतियां
Published on

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami महाराष्ट्र में अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार (6 नवंबर) को CM धामी मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पंहुचे और स्टॉक एक्सचेंज में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री धामी ने NSI की सांकेतिक बेल बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।

उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की अनेक संभावना-CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 और 9 दिसंबर 2023 को देहरादून में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया है। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के अनुकूल नीतियां बनाई गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के क्षेत्र युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले, इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में एंटरप्रेन्योरशिप अपॉर्चुनिटी को बढ़ाने के एनएसई राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है। राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों में भी राज्य सरकार के सहयोग से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com