साल के सबसे हाई पर पहुंचा Coal India के शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

साल के सबसे हाई पर पहुंचा Coal India के शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस
Published on

ब्रोकरेज फर्मों ने कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों में खरीदारी का टारगेट बढ़ा दिया जिसके चलते शेयरों को पंख लग गए। इसके अलावा तगड़े डिविडेंड ने भी माहौल पॉजिटिव किया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस उम्मीद से बेहतर सितंबर तिमाही के चलते बढ़ाया है। इस वजह से न सिर्फ कोल इंडिया के शेयर 4 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गए बल्कि निफ्टी 50 (Nifty 50) का टॉप गेनर आज यही है। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल NSE पर यह 4.19 फीसदी की बढ़त के साथ 345.70 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 4.73 फीसदी के उछाल के साथ 347.50 रुपये पर पहुंच गया था।

Coal India के लिए सितंबर तिमाही
हाई सेल्स और ज्वाइंट वेंचर में सुधार के चलते कोल इंडिया का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 12.5 फीसदी उछलकर 6800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके ज्वाइंट वेंचर ने इसे बढ़ाने में अहम योगदान किया। पिछले साल सितंबर तिमाही ज्वाइंट वेंचर को 140.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था और इस साल इसे 89.75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू करीब 4 फीसदी उछलकर 3277 करोड़ रुपये, EBITDA करीब 12 फीसदी चढ़कर 10121 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 29.1 फीसदी रहा।

12 फीसदी उछाल पर वॉल्यूम 

इसका वॉल्यूम 12 फीसदी उछल गया जिससे ई-नीलामी की कम कीमतों और स्टॉफ की अधिक लागत के असर को पाटने में मदद मिली। कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 15.25 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया और रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर फिक्स किया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com