DMRC का Momentum 2.0 App: यात्रा से लेकर शॉपिंग तक की सुविधाएं एक ही जगह पर

DMRC का Momentum 2.0 App: यात्रा से लेकर शॉपिंग तक की सुविधाएं एक ही जगह पर
Published on
    • 50 स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर
    •  इस ऐप के माध्यम से किराना, घरेलू सामान, और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं
    • DMRC  के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने की शुरुआत

DMRC दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने शुरू की Momentum 2.0 App ,जिसके जरिये क्‍यूआर कोड बेस्‍ड टिकट और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज तो लिए जा ही सकेंगे साथ ही साथ आप ई-शॉपिंग भी कर सकेंगे , ऐसा पहली बार हो रहा जब आप टिकट ऐप पे शोपिंग कर सकेंगे। मोमेंटम 2.0 ऐप की शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने शिवाजी मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में किया।

DMRC स्मार्टकार्ड को इससे जोड़ दिए जाने से उसे बार बार रिचार्ज करने की समस्या ख़तम हो जाएगी। मेट्रो की लाइन में खड़े होकर कार्ड टॉप आप करने में अब समय बरबाद नहीं होगा ,अब Momentum 2.0 App से अपने स्मार्टकार्ड को जोड़ने के बाद पैसे ख़त्म होने पर स्मार्टकार्ड स्वतः रिचार्ज हो जाएगा, वहाँ आटो टापअप की सुविधा मिलेगी। इस ऐप पर यात्री ग्रॉसरी और अन्य जरुरी वस्तुओं को खरीद सकेंगे इसी के साथ अब आपको डिजिटल लॉकर की भी सुविधा मिलेगी , Momentum 2.0 ऐप के हेल्प से दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर (स्मार्ट बॉक्स) की सुविधा मिलेगी जहाँ यात्री अपना सामान रख सकेंगे।


आपको बता दे अब आप मेट्रो में ट्रेवल करते करते घर या ऑफिस का कोई जरुरी सामान खरीद कर मेट्रो स्टेशन पर ही अपने लॉकर में रखवा सकेंगे , और अपने सामन की सुरक्षा की चिंता न करे , इस locker को भी ऐप से ही बुक किया जा सकता है और यह तभी खुलेगा जब उसमे आप अपने app पर दिए pin को डालेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com