आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत के पार जाएगी : सुरेश प्रभु

प्रभु ने कहा 8% संभावित वृद्धि के लिये सरकार नई औद्योगिक नीति बनाने समेत कई क्षेत्रों पर काम कर रही है। 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था का दृष्टिकोण रखा है।
आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत के पार जाएगी : सुरेश प्रभु
Published on

नई दिल्ली : केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर अगले दो साल में 8 प्रतिशत को पार कर सकती है। सरकार अगले सात-आठ साल में अर्थव्यवस्था के आकार को दोगुना कर 5,000 अरब डालर तक पहुंचाने के लिये नई औद्योगिक नीति बनाने समेत कई कदम उठा रही है। सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये कुछ रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। हम अब इसमें तेजी देख रहे हैं।

प्रभु ने भरोसा जताया कि 2018-19 में वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगी। उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई अचंभा नहीं होना चाहिए कि अगली कुछ तिमाहियों कहे तो अगले दो साल में निश्चित रूप से हम 8 प्रतिशत वृद्धि दर के आंकड़े को पार करने के करीब होंगे। यह कई क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से होने जा रहा है। देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 7.7 प्रतिशत रही।

इसके साथ भारत ने तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा बरकरार रखा है। हालांकि, सालाना आधार पर 2017-18 में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 7.1 प्रतिशत थी। प्रभु ने कहा कि आठ प्रतिशत संभावित वृद्धि के लिये सरकार नई औद्योगिक नीति बनाने समेत कई क्षेत्रों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था का दृष्टिकोण रखा है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com