दिवाली के बाद गिरे सोने-चांदी के दाम, फटाफट जान लें आज के रेट

दिवाली के बाद गिरे सोने-चांदी के दाम, फटाफट जान लें आज के रेट
Published on

Gold Price: फेस्टिव सीजन में सोना-चांदी में तेज उठापटक जारी है। बुधवार की तेजी के बाद आज दिवाली के दिन गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में कमी आई है। MCX पर सोना गुरुवार को सस्ता होकर खुला तो चांदी में भी गिरावट देखने को मिली।

गिरे सोने-चांदी के दाम

दिवाली यानी एक नवंबर से नए संवत वर्ष 2081 की शुरुआत हो चुकी है। पिछले संवत वर्ष यानी 2080 में सोने ने इक्विटी बेंचमार्क को पीछे छोड़ते हुए 30% से अधिक का रिटर्न दिया. वहीं, निफ्टी से केवल 25% का रिटर्न मिला था। विशेषज्ञों का मानना है कि सोना संवत 2081 में भी निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहेगा। विश्लेषकों का अनुमान है कि सकारात्मक आर्थिक कारकों और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सोना 15-18% तक का रिटर्न दे सकता है।

सोना बना सुरक्षित निवेश विकल्‍प

पिछले संवत वर्ष में सोने की मजबूती के पीछे भू-राजनीतिक तनाव और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में ब्याज दर चक्र के बदलाव ने अहम भूमिका निभाई। इससे सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बन गया था। इस बीच, भू-राजनीतिक परिस्थितियों और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की मौद्रिक नीतियों में बदलाव ने औद्योगिक मांग को भी बढ़ावा दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू लिया। यह वृद्धि पिछले साल 29 अक्टूबर को 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से अब तक 35% की तेजी को दर्शाती है।

18 फीसदी तक रिटर्न की उम्‍मीद

एलकेपी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ जतिन त्रिवेदी का कहना है, “हम सोने में न्यूनतम 10% का प्रदर्शन देख सकते हैं, लेकिन अगर आयात शुल्क में कटौती जारी रहती है, तो यह 15-18% तक का लाभ भी दे सकता है। दूसरी ओर, अगर आयात शुल्क में बढ़ोतरी होती है, तो यह प्रदर्शन और भी मजबूत हो सकता है। इसके अलावा, स्थिर ब्याज दरें भी सोने की कीमतों में धीरे-धीरे वृद्धि का समर्थन कर सकती हैं।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com