फिर बढ़े सोने के दाम, 2,330 डॉलर प्रति औंस हुई कीमत

फिर बढ़े सोने के दाम, 2,330 डॉलर प्रति औंस हुई कीमत
Published on

Gold Prices: सोने के दाम में हमेशा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। बीते दिनों गोल्ड के दामों ने आसमान छू लिया था। बता दें, गोल्ड कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोने की कीमतें बढ़कर 2,330 डॉलर प्रति औंस हो गईं हैं।

बढ़े सोने के दाम

गोल्ड कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोने की कीमतें बढ़कर 2,330 डॉलर प्रति औंस हो गईं हैं। अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के उम्मीद से कम रहने के कारण सोने की कीमतों में उछाल आया है।

कीमतों में कमी की 69 फीसदी संभावना

बाजार का अनुमान है कि सितंबर में कीमतों में कमी की 69 फीसदी संभावना है, जिससे नॉन-यील्डिंग गोल्ड वाले सोने को फायदा होगा. मजबूत ओवर-द-काउंटर मार्केट इन्वेस्टमेंट, सेंट्रल बैंक की खरीदारी और बढ़ती एशियन डिमांड से सोने को बढ़ावा मिला.

₹71,034 के निचले स्तर को छू गया

जून समाप्ति के लिए गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ₹71,050 प्रति 10 ग्राम पर खुला और शुरुआती घंटी बजने के कुछ ही मिनटों के भीतर ₹71,034 के निचले स्तर को छू गया.

कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों में मौजूदा गिरावट का कारण अमेरिकी फेड अधिकारियों द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर की जा रही hawkish talks को माना जा सकता है।

चांदी 27.9 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जो तीन सप्ताह का उच्चतम स्तर है।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com