G20 में भारत का कमाल, GDP ग्रोथ रेट में किया टॉप

G20 में भारत का कमाल, GDP ग्रोथ रेट में किया टॉप
Published on

India Growth Rate in G20: भारत की अर्थव्यस्था के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, भारत ने जी20 देशों में सबसे ज्यादा 7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट हासिल किया है।

GDP ग्रोथ रेट में किया टॉप

G20 देशों में भारत की अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 2024 में सबसे तेज गति से बढ़ने की उम्मीद है। G20 देशों में विकास दर के मामले में इस साल भारत के बाद 5 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ इंडोनेशिया दूसरे और 4.8 प्रतिशत के साथ चीन तीसरे स्थान पर है।

भारत सबसे आगे

G20 देशों में ग्रोथ रेट के मामले में इस साल भारत के बाद 5 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ इंडोनेशिया दूसरे और 4.8 फीसदी के साथ चीन तीसरे स्थान पर है। 3.6 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ रूस चौथे और 3 फीसदी के साथ ब्राजील पांचवें स्थान पर है। वहीं, 3 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ अफ्रीका रीजन छठवें और 2.8 फीसदी की ग्रोथ रेट से अमेरिका सातवें स्थान पर है।

G20 देशों का प्रोजेक्टेड जीडीपी ग्रोथ रेट?

भारत- 7 फीसदी

इंडोनेशिया-5 फीसदी

चीन- 4.8 फीसदी

रूस- 3.6 फीसदी

ब्राजील- 3 फीसदी

अफ्रीका- 3 फीसदी

तुर्किए- 3 फीसदी

यूएसए- 2.8 फीसदी

कोरिया- 2.5 फीसदी

मेक्सिको- 1.5 फीसदी

सऊदी अरब- 1.5 फीसदी

कनाडा- 1.3 फीसदी

आस्ट्रेलिया- 1.2 फीसदी

फ्रांस- 1.1 फीसदी

यूरोपियन यूनियन- 1.1 फीसदी

यूके- 1.1 फीसदी

साउथ अफ्रीका- 1.1 फीसदी

इटली- 0.7 फीसदी

जापान- 0.3 फीसदी

जर्मनी- 00

अर्जेंटीना- माइनस 3.5 फीसदी

G20 समिट शुरू

ब्राजील में 19वीं G20 समिट शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 समिट में भाग लेने के लिए रविवार (17 नवंबर) को ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं. समिट 18 से 19 नवंबर तक चलेगी।

(Input From ANI)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com