iPhone बनाने वाली कंपनी के नए CFO बनेंगे केवन पारेख

iPhone बनाने वाली कंपनी के नए CFO बनेंगे केवन पारेख
Published on

iPhone: iPhone बनाने वाली कंपनी एप्पल ने अपने नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के नाम का ऐलान कर दिया है। एप्पल ने भारतीय मूल के केवन पारेख को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।

कंपनी के नए CFO बनेंगे केवन पारेख

दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी ऐपल (Apple) के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी (CFO) भारतीय मूल के केवन पारेख होंगे. वह अपनी नई जिम्मेदारी अगले साल जनवरी 2025 से संभालेंगे। 52 वर्षीय केवन जनवरी से लूका मैस्त्री (Luca Maestri) की जगह लेंगे और एग्जीक्यूटिव टीम में शामिल होंगे। फिलहाल वह कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस) हैं।

टिम कुक ने क्या कहा

मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐपल इंक के CFO टिम कुक ने मंगलवार को कहा कि 10 साल से ज्यादा समय से वह कंपनी की फाइनेंस लीडरशिप टीम में हैं और उन्हें कंपनी को लेकर हर प्रकार की जानकारी है। कुक के मुताबिक ऐपल के अगले चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के लिए वह बेहतरीन पसंद हैं।

शिकागो यूनिवर्सिटी से MBA

केवन पारेख ने मिशिगन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के लिए शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है।

कई मामलों में टिम कुक को करते हैं रिपोर्ट

केवल कई मामलों में टिम कुक को सीधे रिपोर्ट करते हैं. ऐपल में उनके रोल की बात करें तो उन्होंने मार्केटिंग, इंटरनेट सेल्स एंड सर्विसेज और इंजीनियरिंग टीम से शुरुआत की थी। फिर उन्होंने ग्लोबल सेल्स, रिटेल और मार्केटिंग फाइनेंस का काम संभाला और अब वह फाइनेंशियल प्लानिंग एंड एनालिसिस, जीएंडए और फाइनेंस, इनवेस्टर रिलेशंस और मार्केट रिसर्च का काम देख रहे हैं। अहम मामलों में वह सीधे टिक कुक को रिपोर्ट करते हैं।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com