भारत में नहीं है बेरोजगारी, हर किसी के पास है काम-  RBI का दावा

भारत में नहीं है बेरोजगारी, हर किसी के पास है काम-  RBI का दावा
Published on

Jobs: देश में रोजगार के मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। RBI ने हाल में ही आंकड़े जारी कर बताया कि अब रोजगार करने वालों की संख्‍या बढ़कर 64 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसका मतलब है कि देश के हर दूसरे आदमी के पास काम है।

Highlights

  • भारत में नहीं है बेरोजगारी
  • हर किसी के पास है काम
  • RBI ने रिपोर्ट में किया दावा

रोजगार की स्थिति लगातार सुधार

देश में रोजगार की स्थिति लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। एक तरफ भारत दुनिया का सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या वाला देश बन रहा तो दूसरी ओर रोजगार की संख्‍या भी लगातार बढ़ती जा रही है। रिजर्व बैंक ने हाल में आंकडे़ जारी कर बताया कि देश में अब हर दूसरे आदमी के पास रोजगार है और इसमें लगातार सुधार होता जा रहा है।

कैसा है रोजगार का माहौल

हाल ही में सरकार की आरे से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्‍तवर्ष 2023-24 में देश में रोजगार की वृद्धि दर 6 फीसदी के आसपास रही है। इस दौरान 4.67 करोड़ नौकरियां पैदा हुई और अभी देश में कुल 64.3 करोड़ लोग रोजगार करते हैं। यह आंकड़ा पिछले वित्‍तवर्ष के मुकाबले 3.2 फीसदी ज्‍यादा है। साल 2024 की पहली तिमाही में रोजगार की दर बढ़कर 46.90 फीसदी पहुंच गई।

4 करोड़ और लोगों को मिलेगा रोजगार

मोदी सरकार ने जुलाई में पेश बजट 2024-25 के लिए अगले 5 साल में 4.1 करोड़ रोजगार पैदा करने का लक्ष्‍य रखा है। इसके लिए केंद्र सरकार अपनी ओर से 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार ने 5 योजनाएं शुरू की हैं, जो खासतौर से युवाओं का स्किल बढ़ाने और उन्‍हें रोजगार दिलाने के लिए काम करेगी।

9 साल में 17 करोड़ रोजगार

रिजर्व बैंक ने हाल में जारी KLEMS डाटा में बताया कि देश में वित्‍तवर्ष 2014-15 में जहां कुल रेजगार वालों की संख्‍या 47.5 थी, वहीं 2023-24 तक बढ़कर 64.33 करोड़ पहुंच गई। इस तरह 9 वित्‍तवर्ष में रोजगार की संख्‍या 17.19 करोड़ बढ़ी है। अगर 2012 से 2024 तक के आंकड़े देखें तो हर साल रोजगार की औसत दर 44.62 फीसदी रही। 2012 की पहली तिमाही में यह 50.80 फीसदी थी, जो उच्‍चतम स्‍तर था और 2020 की दूसरी तिमाही में 36.40 थी, जो निम्‍नतम स्‍तर रहा।  हालांकि, इस दौरान कोरोना महामारी का लॉकडाउन चल रहा था।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com