भारतीय शेयर बाजार के बारे में जितने भी जानकारों से अगर आप पूछेंगे की इसमें पैसा कैसे कमाया जाए तो ज्यादातर जानकारों के मुँह से सिर्फ इतनी बात निकलेगी की अगर पैसा कमाना है तो लम्बे समय के लिए मार्किट में पैसा छोड़ दो.... जी हाँ, बहुत बार ये फार्मूला काम आया है, ऐसा ही एक कंपनी का स्टॉक है। जिसका नाम है 'ईकेआई एनर्जी सर्विसेज' (EKI Energy Services)
निवेशकों को पिछले डेढ़ साल में बम्पर फायदा
'ईकेआई एनर्जी सर्विसेज' नाम की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले डेढ़ साल में बम्पर फायदा पहुंचाया है। दरअसल, साल 2021 में इस कंपनी ने अपना आईपीओ (IPO) भारतीय शेयर बाजार में लॉन्च किया था,उस समय इस कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 102 रुपये आंकी गई थी। लेकिन जब ये स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुआ तो ये 140 रुपये के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ था। महज कुछ महीनों में ही इस कंपनी के शेयर ने इसके इन्वेस्टर्स को मालामाल बना दिया था, जनवरी 2022 में इस शेयर का भाव बढ़कर 3149 रुपये प्रति स्टॉक हो गया था।
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय इस शेयर का भाव जबर्दस्त तेजी लेते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1,724.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि जुलाई में ही 'ईकेआई एनर्जी सर्विसेज' ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए यानी अगर आपके पास इस कंपनी का एक स्टॉक था तो उसके तीन हो गए थे।
1 लाख का निवेश बढ़कर 49.23 लाख रुपये हुआ
अब अगर हिसाब-किताब और कमाई की बात करें तो अप्रैल 2021 ये भारतीय शेयर बाजार पर इस कपांत का स्टॉक 140 रुपये पर लिस्ट हुआ था और कंपनी द्वारा बाद में बोनस शेयर भी दिए गए थे। अब अगर शुरुआत में ही किसी इन्वेस्टर ने 'ईकेआई एनर्जी सर्विसेज' में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वो निवेश आज बढ़कर 1 लाख का निवेश 49.23 लाख रुपये हो गया होता।
डिस्क्लेमर: ये खबर केवल जानकारी के लिए बनाई गई है। भारतीय शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।