BREAKING NEWS

अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप किसी भी प्रकार कोई नुकसान नहीं ◾असम के कछार जिले में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की अवैध ड्रग्स, दो आरोपियों को धरदबोचा◾Odisha train accident: CM पटनायक ने कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की◾इमरान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला◾ रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा Supreme Court, दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की◾Delhi: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू◾'नरम हिंदुत्व' की राह पर सपा, नैमिषारण्य धाम से शुरू करेगी चुनाव अभियान ◾"इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ बालासोर ट्रेन हादसा: रेल मंत्री◾Odisha: रेल हादसे के बारे में CM पटनायक ने पीएम मोदी को दी हालात की जानकारी◾दिल्ली में पानी की कमी से लोग हुए परेशान, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज इलाके का किया दौरा◾ Odisha train accident: PM मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात की, मरम्मत कार्य की जानकारी ली◾ एक बार फिर NCR में बदला मौसम का मिजाज, बादल और रिमझिम बारिश से न्यूनतम तापमान में आई गिरावट◾ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद फंसे यात्रियों के लिए आज भद्रक से चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे◾Odisha Train Accident: ट्रैन हादसे को लेकर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जांच हुई पूरी, मुख्य कारण की कर ली गई पहचान ◾अयोध्या को मिलेगा भव्य नया Railway Station, विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा जंक्शन◾

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे चढ़ा

प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा में गिरावट और विदेशी निवेशकों के निवेश के बीच शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे चढ़कर 79.61 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.66 पर खुला और फिर शुरुआती सौदों में बढ़त दर्ज करते हुए 79.61 के स्तर पर आ गया। इस तरह स्थानीय इकाई ने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की बढ़त दर्ज की।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट के साथ 79.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.72 प्रतिशत गिरकर 108.92 पर आ गया। इसके अलावा यूरोप के केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति के मद्देनजर अपनी प्रमुख ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की है।

वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.22 प्रतिशत बढ़कर 89.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,913.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।