दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी ने दुनिया भर में अपने स्मार्ट फोने से लोगो पर जादू तो चला ही रखा है साथ ही सैमसंग ने कुछ समय पहले ही अपना स्मार्ट फोन लांच किया है। जिसमें आपको 4 जीबी रैम मिलेगा । पहले भी सैमसंग कंपनी 4जीबी से ज्यादा कैपिसिटी वाला फोन लांच कर चुकी है । लेकिन आज से पहले इतने काम बजट में कोई भी फोन लांच नही किया है। सैमसंग ने अपने इस 4जीबी वाले फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी जे 7 मैक्स है।
पिछले हफ्ते भारत में लांच किए गए सैमसंग गैलेक्सी जे 7 मैक्स की बिक्री मंगलवार से भारत में शुरू हो गर्ई थी। सैमसंग ने यह जे 7 मैक्स 17,900 रुपये में लांच किया है। सैमसंग का यह फोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
इस फोन की खासियत यह है कि इस फोन की कीमत बहुत कम है और सैमसंग जैसी मोबाइल कंपनी ने इसे लांच किया सस्ते दामों पर और कहीं दूसरा फोन इतनी खूबियों के साथ शायद ही कहीं मिले।
Samsung Galaxy J7 Max
