SBI का मुनाफा बढ़ा, पर शेयरों में इतनी फीसदी की गिरावट

SBI Results Today : चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एसबीआई का स्टैंड अलोन नेट प्रॉफिट 28 फीसदी बढ़कर 18331.44 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले इस अवधि में यह 14330 करोड़ रुपए था।
SBI का मुनाफा बढ़ा, पर शेयरों में इतनी फीसदी की गिरावट
Published on

SBI Result : सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने आज चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया। बैंक के अनुसार सितंबर तिमाही में उसका स्टैंड अलोन नेट प्रॉफिट 28 फीसदी बढ़ा है। यह 18331.44 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 14330 करोड़ रुपए था। आज एसबीआई के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दोपहर में एसबीआई का शेयर 1.41 फीसदी यानी 12.10 रुपए गिरकर 847.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इस शेयर का 52 वीक हाई 912.10 रुपए और लो 555.25 रुपए रहा। इसका मार्केट कैप बीएसई पर 7,53,907.28 करोड़ था।

ग्रॉस एनपीए में आई गिरावट

बैंक के अनुसार उनके ग्रॉस एनपीए (NPA) में गिरावट आई है। तिमाही-दर-तिमाही ग्रॉस एनपीए 2.21% से घटकर 2.13% रह गया है। ग्रॉस एनपीए 84226 करोड़ से घटकर 83369 करोड़ रुपए आ गया है। बैंक के नेट एनपीए में भी गिरावट आई है। नेट एनपीए तिमाही-दर-तिमाही 0.57% से घटकर 0.53% रह गया। एनआईआई और 15% की लोन ग्रोथ रही। ऐसेट क्वालिटी में भी सुधार आया है।

ब्याज से होने वाली कमाई बढ़ी

बैंक ने बीएसई को बताया है कि ब्याज से होने वाली कमाई (NII) बढ़ी है। यह 39500 करोड़ से बढ़कर 41619 करोड़ रुपए हो गई है। इसको लेकर अनुमान 41500 करोड़ रुपए का था। प्रोविजनिंग में गिरावट भी दर्ज की गई है, जो 4518 करोड़ से घटकर 3631 करोड़ रुपए हो गई है।

एक हफ्ते में दिया 2.51 फीसदी रिटर्न

बैंक के शेयर ने एक हफ्ते में 2.51 फीसदी, एक महीने में 7.43 फीसदी, तीन महीने में 3.87 फीसदी रिटर्न दिया है। शेयर ने एक साल में 45 फीसदी और तीन साल में 61 फीसदी का रिटर्न दिया है।

प्रमोटर्स के पास कितने शेयर?

बैंक के प्रमोटर्स के पास 57.51 फीसदी शेयर हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 10.71 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 24.1 फीसदी और रिटेल निवेशकों के पास 7.67 फीसदी शेयर हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com