Share Market में लगातार पांचवें दिन गिरावट,सेंसेक्स 617 अंक

Share Market में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 617 अंक और टूटा

Share Market

Share Market: शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 617 अंक का गोता लगा गया। इसके साथ ही एनएसई(NSI) निफ्टी भी 22,500 अंक के नीचे आ गया।

Highlights
. Share Market में लगातार पांचवें दिन गिरावट
. सेंसेक्स 617 अंक और टूटा
. साथ ही एनएसई(NSI) निफ्टी भी 22,500 अंक के नीचे आ गया।

Share Market में लगातार पांचवें दिन गिरावट

शेयर बाजारों(Share Market) में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 617 अंक का गोता लगा गया। इसके साथ ही एनएसई(NSI) निफ्टी भी 22,500 अंक के नीचे आ गया। वहीं तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 617.30 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 अंक पर बंद हुआ। प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सूचकांक कारोबार के दौरान 73,668.73 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। बता दें कि पिछले पांच दिन में सेंसेक्स 1,532 अंक यानी दो प्रतिशत नीचे आया है।

Stock Market Today: Top 10 things to know before the market opens

Share Market Updates

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(Share Market) का निफ्टी भी 216.05 अंक यानी 0.95 प्रतिशत टूटकर 22,488.65 अंक पर बंद हुआ। पिछले पांच दिन में निफ्टी 479 अंक टूटा है। दोनों मानक सूचकांक 23 मई को अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे। उसके बाद से निवेशकों ने चार जून को आने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले अनिश्चितता की स्थिति के बीच मुनाफावसूली की। उसके बाद से सेंसेक्स और निफ्टी पिछले पांच कारोबारी सत्रों में करीब दो प्रतिशत नीचे आ चुके हैं।

What is Share Market - Javatpoint

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टाइटन, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

Share Market HIGHLIGHTS: Sensex gains 274 pts to end at 65,479, Nifty at 19,389; Bajaj twins soar | Zee Business

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।