देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Share Market: बीते कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तोजी देखने को मिली है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एक नए डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत होने जा रही है। 24 अप्रैल, 2024 से अपने पॉपुलर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स (Nifty Next 50 index) पर डेरिवेटिव लॉन्च करेगा। NSE निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स पर लॉन्च करेगा डेरिवेटिव, शुक्रवार को होगी एक्सपायरी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एक नए डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत होने जा रही है. 24 अप्रैल, 2024 से अपने पॉपुलर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स (Nifty Next 50 index) पर डेरिवेटिव लॉन्च करेगा। एक्सचेंज को इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है " NSE एक्सचेंज तीन सीरियल मंथली इंडेक्स फ्यूचर्स और इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट की एक साइकिल पेश करेगा। ये कैश सेटलमेंट वाले डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट एक्सपाइरी मंथ के अंतिम शुक्रवार को एक्सपायर हो जाएंगे।"
NSE के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने कहा "निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स (NIFTYNXT50) डेरिवेटिव्स मौजूदा निफ्टी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए पूरक का काम करेगा। ये निफ्टी 50 के टॉप और लिक्विड शेयर और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट के टॉप और लिक्विड मिड कैप शेयरों के बीच बन चुके गैप को भरेगा"
उन्होंने कहा कि निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स, Nifty 50 इंडेक्स, जिसमें टॉप लार्ज और लिक्विड स्टॉक शामिल हैं, और Nifty मिडकैप सिलेक्ट इंडेक्स, जिसमें टॉप लार्ज और लिक्विड मिड-कैप वाले स्टॉक शामिल हैं, के बीच की जगह का प्रतिनिधित्व करता है।
Nifty नेक्स्ट 50 इंडेक्स में Nifty 50 कंपनियों को छोड़कर निफ्टी 100 की 50 कंपनियां शामिल हैं। इंडेक्स को कभी-कभी जूनियर Nifty भी कहा जाता है। मार्च 2024 तक इंडेक्स में 23.76 प्रतिशत के वेटेज के साथ फाइनेंशियल सर्विसेज सेस्टर का टॉप रीप्रेंजेंटेशन था, इसके बाद कैपिटल गुड्स सेक्टर का 11.91 फीसदी और कंज्यूमर सर्विसेज का 11.57 प्रतिशत था. इंडेक्स 1 जनवरी, 1997 को पेश किया गया था।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।