BREAKING NEWS

आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾पश्चिम बंगाल टीचर घोटाला: CBI की जांच टीम के प्रमुख अधिकारी ने की रिटायरमेंट की मांग◾

तीन सप्ताह बाद शेयर बाजार में आई तेजी

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी सत्र में सुस्ती का माहौल रहने के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट आई, मगर प्रमुख संवेदी सूचकांकों में लगातार तीन सप्ताह की गिरावट के बाद बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स पिछले सप्ताह से 200 अंकों की बढ़त के साथ 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना रहा। निफ्टी भी 11,700 के ऊपर बना रहा। 

सप्ताह के दौरान तीन सत्रों में कारोबारी रुझान कमजोर रहने से गिरावट दर्ज की गई, जबकि दो सत्रों में मजबूत विदेशी संकेतों और मॉनसून की प्रगति से बाजार में तेजी का रुझान बना रहा। हालांकि, निवेशकों की निगाहें जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले के घटनाक्रमों पर बनी रहीं। वे सम्मेलन के नतीजे आने की प्रतीक्षा में सर्तकता बरत रहे थे। निवेशक खासतौर से अमेरिका और चीन के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात से दोनों देशों के बीच जारी व्यापारिक तनाव दूर होने की उम्मीद संजोए थे। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी व मंदी और देसी मुद्रा रुपये में आई मजबूती का भी घरेलू शेयर बाजार पर प्रभाव बना रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 200.15 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 39,394.64 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 64.75 अंकों यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 11,788.85 पर बंद हुआ। 

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 183.75 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 14,808.34 पर रहा और स्मॉल-कैप सूचकांक भी 155.09 अंकों यानी 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 14,239.33 पर बंद हुआ। सप्ताह की शुरुआत मंदी के साथ हुई और सेंसेक्स सोमवार को 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ। निफ्टी 24.45 अंकों यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,699.65 पर बंद हुआ। 

हालांकि अगले दिन मंगलवार को बाजार में जबरदस्त तेजी आई और सेंसेक्स 311.98 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 39,434.94 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 96.80 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 11,796.45 पर बंद हुआ।