जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''महामारी की वजह से राज्यस्तर के अंकुशों तथा संक्रमण के प्रसार की वजह से इस सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा। तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में कुछ शेयर विशेष आधारित गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।'' रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ''इस सप्ताह भी बाजार अवकाश की वजह से कम सत्रों का रहेगा। किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में बाजार की निगाह एससीसी, एचसीएल टेक और महिंद्रा फाइनेंस जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी। साथ ही कोविड से जुड़े घटनाक्रमों तथा वैश्विक बाजारों के रुख से भी बाजार को दिशा मिलेगी।''सप्ताह के दौरान नेस्ले इंडिया, रैलिस इंडिया और टाटा एलेक्सी के भी परिणाम आने हैं।