Petrol Diesel Prize: मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब आसार नजर आ रहे हैं कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हो सकती है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, 2024 में तेल की कीमतों में 10 फीसदी की कटौती की संभावना है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। रायटर्स के सर्वे में 30 इकोनमिस्ट और विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान लगाया है कि 2024 में बेंट क्रूड ऑडल की 2024 में कीमत 84.43 डॉलर प्रति बैरल रहेगी।
HIGHLIGHTS
देश के सरकारी तेल कंपनियों यानी इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम कॉर्प और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को इस साल काफी लाभ हुआ है। आपको बता दें कि 6 अप्रैल 2022 से पूर्व-रिफाइनरी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष की छमाही में इन सरकारी तेल कंपनियों को लगभग 58,198 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।
इन्हीं वैश्विक और घरेलू संकेतों के हवालों से कई रिपोर्ट्स में संभावनाए जाहिर की जा रही हैं कि तेल की कीमतों में 10 रुपये तक कम हो सकती हैं। फिलहाल सरकार और तेल कंपनियों की ओर से इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। 2024 में बेंट क्रूड ऑडल की 2024 में कीमत 84.43 डॉलर प्रति बैरल रहेगी। इसके साथ ही तेल की कीमतों पर OPEC+ द्वारा उत्पादन में कटौती का कोई असर नहीं दिखा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।