भारत आएंगी ये दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां, Hyundai Creta EV से लेकर Tata Cruvv EV तक शामिल

भारत आएंगी ये दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां, Hyundai Creta EV से लेकर Tata Cruvv EV तक शामिल
Published on

ऑटो सेक्टर में भारत बहुत बड़ा बाजार है और बदलते परिवेश और बढ़ती दुनिया की रफ़्तार से हो रहे बदलाव की बड़ी झलक देश में देखने को मिल रही है। देश और दुनिया के सभी प्रतिनिधि अपने-अपने देशों के ग्रोथ पर काम कर रहे हैं। ऐसे में ऑटो सेक्टर में आई ईवी क्रांति भारत जैसे देशों के लिए बड़ा लाभ दे सकती हैं। क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों में डीजल, पेट्रोल और सीएनजी की कोई आवश्यकता नहीं होती है, जिस कारण बड़े पैमाने पर ईंधन खरीदने से छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में भारत जोकि दूसरे देशों से बड़ी मात्रा में ईंधन की खरीददारी करता है, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कारण ईंधन की इतनी आवश्यकता नहीं होगी। जिस कारण भारत अन्य क्षेत्रों में इन पैसों का निवेश कर देश की विकास और रफ़्तार दे सकता है। आइये जानते हैं कि भारतीय बाजार में कौन सी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग होने वाली है।

Tata Cruvv EV
जानीमानी कम्पनी टाटा अपने टाटा कर्व ईवी का कॉन्सेप्ट मॉडल साल 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। गौरतलब हो, इस इलेक्ट्रिक कार का ड्राइवरट्रेन Nexon EV की तरह होगा।यानि कि कर्व ईवी को डबल बैटरी पैक ऑप्शन्स में लांच किया जाएगा। इनमें से दो मॉडल पेश किया जाएगा एक मीडियम रेंज और दूसरा लॉन्ग रेंज होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्व का प्रोडक्शन रेडी है, इसे 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें इलेक्ट्रिक कर्व के अलावा Tata Harrier EV और Safari EV को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

Maruti Suzuki eVX
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कम्पनी मारुति सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक कार eVX को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार को मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनाया जा रहा है। इसके खासियत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) की सेफ्टी दी जाएगी। इसके साथ ही इस कार को 48kWh के बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

Mahindra की इलेक्ट्रिक कारें

महिंद्रा अपने दमदार वाहनों के निर्माण के लिए जाना जाता है। अब महिंद्रा इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाला है। महिंद्रा ने हाल में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों का टीजर रिलीज किया था, जिनमें XUV.e8, XUV.e9 और BE.05 मॉडल शामिल होंगे. इनमें से XUV.e8 और XUV.e9 को साल 2024 में जल्द ही लाया जा सकता है. इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को महिंद्रा के नए INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म के तहत बनी कारें बढ़िया बैटरी टेक्नोलॉजी, अच्छे प्लेटफॉर्म स्ट्रक्चर और कई शानदार फीचर्स के साथ आएंगी।

Hyundai Creta Electric
अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए प्रसिद्ध हुंडई अब इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रहा है। हुंडई क्रेटा ईवी को हाल में चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है. ये कार चेन्नई और हरियाणा में स्पॉट हुई है. इलेक्ट्रिक क्रेटा के कई सारे फीचर्स और डिजाइन इसके पेट्रोल मॉडल की तरह ही होंगे। इसे कंपनी के लाइनअप में कोना इलेक्ट्रिक और हुंडई आयोनिक 5 के बीच रखा जाएगा. इस इलेक्ट्रिक कार में 60kWh तक का बैटरी पैक दिया जा सकता है. वहीं फुल चार्ज पर इसकी रेंज 550 किलोमीटर तक जाने की उम्मीद है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com