देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Trade Setup: ग्लोबल बाजारों से आज मिलेजुले संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। खबरों और अन्य अपडेट्स के दम पर आ कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है।
Highlights
पिछला हफ्ता घरेलू शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली. लेकिन, आज बाजार की नजर कई फैक्टर्स पर होगी। अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है। इसके अलावा स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे का पहला रिएक्शन आज देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते बाजार के प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी करीब 2% फिसला है।
स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में गिरावट रही। IT और कंज्यूमर गुड्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट ऑयल & गैस, कंस्ट्रक्शन और मीडिया स्टॉक्स में रही। आगे आज के ट्रेड सेटअप के बारे में जानते हैं।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले शुक्रवार को यहां के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा कमजोरी टेक शेयरों में दिखी। शुक्रवार को डाओ जोंस 191 अंक, S&P 500 इंडेक्स 33 अंक और नैस्डैक 155 अंक गिरकर बंद हुए। मेगा टेक स्टॉक्स में Amazon 2.24% गिरकर, Microsoft 2.1% और Meta 1.6% गिरकर बंद हुए। हालांकि, स्मॉलकैप इंडेक्स Russell2000 हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।
एशिया के बाजारों की बात करें तो आज यहां बढ़त नजर आ रही है। जापान का निक्केई इंडेक्स 2% की तेजी के साथ कामकाज कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ताइवान के बाजार में भी करीब आधा फीसदी की तेजी है। हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग इंडेक्स एक चौथाई फीसदी के साथ खुला।
अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस बार में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा, जिस वजह से यहां ब्याज दरें 5.25-5.5% पर ही रहेंगी। हालांकि, कुछ का यह भी मानना है कि बाजार की नजर अमेरिका अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के अनुमान और दरों में कटौती को लेकर स्पष्टता पर नजर होगी। फरवरी महीने में यहां महंगाई दर 3.2% रही। फेड बैठक के बाद अमेरिका बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स की चाल से इक्विटी बाजार पर भी असर देखने को मिलेगा।
सेबी और AMFI के आदेश के बाद कई म्यूचुअल फंड्स ने स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं। करीब ₹46,00 करोड़ के एसेट अंडर मैनेजमेंट वाली Nippon India Small Cap Fund का कहना है कि उसे अपना 50% पोर्टफोलियो बेचने में 27 दिन लगेंगे। वहीं, Edelweiss Mutual Fund का कहना है कि उसे अपना 50% पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में 2 दिन लगेंगे। इन सभी म्यूचुअल फंड हाउसेज को 15 मार्च के बाद हर 15 दिन में स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे जारी करने होंगे।
कई हफ्तों के कंसोलिडेशन के बाद कच्चे तेल का दाम पिछले हफ्ते 84 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह 88 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है, लेकिन 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। 2024 के डिमांड में बढ़ोतरी के आउटलुक के बीच कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली है।
फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार 5 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। इस तेजी के साथ ही अब 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.298% के स्तर पर पहुंच चुका है, जोकि 3 हफ्तों की रिकॉर्ड ऊपरी स्तर है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को सेबी से राहत मिलने के बाद विदेशी फ्लो पर भी बाजार की नजर रहेगी. मार्च महीने में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल ₹40,710 करोड़ के शेयर खरीदे हैं। 15 मार्च को FIIs ने कैश मार्केट में ₹848 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ₹682 करोड़ के शेयर बेचे हैं।
ऑप्शन के आंकड़ों से 21,800 के स्तर पर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि, 22,300 के स्तर पर रेजिस्टेंस होगा। वीकली ऑप्शन के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 23,000 की स्ट्राइक पर है। इसके बाद 22,500 और 22,000 की स्ट्राइक पर ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा। 22,000 , 22,100 और 22,300 की स्ट्राइक पर भी ठीक-ठाक ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है।
पुट साइड पर, 21,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट है। इसके अलावा 22,000 और 21,800 पर भी पुट साइड का ओपन इंटरेस्ट नजर आ रहा है। 21,000 और 21,800 की स्ट्राइक पर भी पुट राइटिंग देखने को मिल रही है।
नोट – इस खबर दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।