BREAKING NEWS

यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾West Bengal: BJP बोली- हिंदू खतरे में हैं, महुआ मोइत्रा का पलटवार- 2024 तक यही चलेगा ◾अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका◾Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग ◾कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ 800 पृष्ठों का आरोपपत्र किया दाखिल ◾शिक्षक घोटाला: ED ने गिरफ्तार प्रमोटर अयान शील की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया ट्रैक ◾बड़ी कार्रवाई: गढ़चिरौली में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर, मुठभेड़ जारी◾BJP 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की बना रही है योजना : सिब्बल◾Jaipur Blast Case: आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी राजस्थान सरकार◾बिहार: सांप्रदायिक हिंसा को लेकर 45 लोग अरेस्ट, पुलिस का दावा- स्थिति सामान्य◾बिहार में चरमराई कानून व्यवस्था, सासाराम में तनाव के बाद अमित शाह का दौरा रद्द ◾छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक: यात्री बस को किया आग के हवाले, कोई हताहत नहीं◾राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- ओडिशा में भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास इंजन बनने की क्षमता◾दिल्ली : क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? प्यार भरे मैसेज से ठगे डेढ़ लाख ◾कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- देश में बाघों के बचाने की शुरुआत इंदिरा गांधी ने 50 साल पहले की थी◾Madhya Pradesh: PM मोदी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भोपाल, वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर करेंगे रवाना◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 2,994 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 ◾ रविशंकर प्रसाद ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- ये पहले झूठा आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं◾

साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर आई थोक महंगाई

नई दिल्ली : विनिर्मित उत्पादों के दाम में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में गिरकर 0.16 प्रतिशत पर आ गयी। यह इसका पिछले करीब साढ़े तीन साल का सबसे निचला स्तर है। हालांकि खाद्य सामग्रियों के दाम ऊंचे बने हुए हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले, जून 2016 में थोक मुद्रास्फीति अपने सबसे निचले स्तर पर यानी शून्य से 0.1 प्रतिशत नीचे चली गयी थी। हालांकि सितंबर 2019 में यह 0.33 प्रतिशत रही। 

जबकि मासिक थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर 2018 में 5.54 प्रतिशत थी। आंकड़ों के मुताबिक खाने-पीने के सामान की मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने के दौरान बढ़कर 9.80 प्रतिशत पर रही जबकि गैर-खाद्य उत्पाद वर्ग की मुद्रास्फीति 2.35 प्रतिशत पर रही। आलू में थोक मुद्रास्फीति नकारात्मक ही रही। अक्टूबर में यह शून्य से 19.60 प्रतिशत नीचे रही जो सितंबर में शून्य से 22.50 प्रतिशत नीचे थी। 

हालांकि सब्जियों के दाम बढ़ने से अक्टूबर महीने में थोक मुद्रास्फीति 38.91 प्रतिशत पर पहुंच गयी जो सितंबर में 19.43 प्रतिशत थी। वहीं दालों की कीमतों में भी तेजी देखी गयी। इसमें थेाक मुद्रास्फीति 16.57 प्रतिशत पर बनी रही। फिलहाल यह पिछले महीने के 17.94 प्रतिशत से कम है। फल श्रेणी में थोक मुद्रास्फीति पिछले महीने के 6.67 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 2.72 प्रतिशत पर आ गयी। 

जबकि विनिर्माण उत्पाद के लिए थोक मुद्रास्फीति इसी महीने शून्य से 0.84 प्रतिशत नीचे रही। रेटिंग एजेंसी इक्रा की अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में अक्टूबर 2019 में थोक मुद्रास्फीति गिरने की अहम वजह ईंधन एवं बिजली, खनिज, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों का नरम पड़ना है। 

ईंधन और बिजली श्रेणी में थोक मुद्रास्फीति शून्य से 8.27 प्रतिशत नीचे रही है। एमके ग्लोबल फाइनेंस सर्विसेस में मुद्रा शोध प्रमुख राहुल गुप्ता ने कहा कि थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े दिखाते हैं कि रसायन उत्पाद, धातु और विनिर्माण उत्पाद जैसे क्षेत्रों में अब भी मांग की कमी बनी हुई है। 

जबकि सिर्फ सब्जियों की कीमत बाजार अनुमान के मुकाबले तेज हुई हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ती हुई 4.62 प्रतिशत पर पहुंच गयी। यह इसका 16 महीने का उच्च स्तर है।