लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

छेड़खानी के विरोध में BHU छात्राओं का प्रदर्शन जारी , छात्रा ने बताया – कैंपस में लड़के करते हैं अश्लील हरकतें

NULL

यू पी के बनारस स्थित हिन्दू विश्वविद्यालय में गुरूवार शाम लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में छात्रों का विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा है। आपको बता दे कि बीते 2 दिनों से छात्र विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी कार्रवाई करें। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। दूसरी ओर छात्राओं ने जानकारी दी कि गुरुवार को BHU में भारत कला भवन के पास छात्रा के साथ बाइक सवार लड़कों ने छेड़खानी की।

BHU PROTEST1

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं की बात करते है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पढ़ने वाली छात्राएं ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं हैं । जिसको लेकर BHU की छात्राएं सड़क पर उतर आई हैं।

BHU की एक छात्रा के साथ हुए छेड़खानी के विरोध में धरना दे रही हैं मगर ये छेड़खानी की घटना BHU में नया नही हैं और न ही एक छात्रा के साथ की है। छात्राओं का कहना है कि ये एक घटना नहीं है बल्कि यहाँ आए दिन लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटना होती ही रहती है। वहीं एक छात्रा ने तो इससे तांग आकर अपना सिर तक मुंडवा लिया ताकि उसे कोई लड़का नही छेड़े। आट्र्स फैकल्टी की छात्रा आकांक्षा सिंह जिसके साथ एक महीने पहले छेड़खानी की घटना हुई थी उसने शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई जिससे तांग आकर उसने अपना सर तक मुंडवा दिया।

BHU STUDENT PROTEST1

बता दे कि BHU के त्रिवेणी संकुल में रहने वाली छात्रा शाम के समय कहीं से वापस हॉस्टल लौट रही थी। उसी दौरान भारत कला भवन के पास कुछ युवकों ने छेडख़ानी की। जब छात्रा ने विरोध किया तो वह लोग अपशब्द बोलते हुए भाग निकले। इस पर छात्रा ने कुछ दूरी पर मौजूद प्रॉक्टरकर्मियों से नाराजगी जताई लेकिन उनकी शिकायत को अनसुना कर समझा बुझाकर लौटा दिया गया। नाराज छात्रा ने जब रात्रि में अन्य साथियों को इसकी जानकारी दी तो वह सभी उबाल में आ गए।

कल मध्य रात करीब 12 बजे संकुल गेट पर प्रदर्शन शुरू हो गया। इसकी भनक लगते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अलावा हॉस्टल के वार्डेन सहित BHU के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रओं को मनाने का भरपूर प्रयास होता रहा लेकिन वह सब मानने को तैयार नहीं हुई। छात्राओं का कहना था कि आए दिन घटनाएं हो रही हैं लेकिन बीएचयू प्रशासन मौन धारण किया हुआ है। दूसरी ओर नवीन महिला हास्टल की छात्रओं के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है।

bhu protest

छात्राओं का आरोप है कि रात BHU कैंपस में भारत कला भवन के पास ऑर्ट्स फैकेल्टी की छात्रा के साथ तीन लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की । शोर मचाने पर भी 20 मीटर दूर खड़े सुरक्षा गार्ड्स ने कोई मदद नहीं की। पीड़ित लड़की ने हॉस्टल आकर वार्डेन से शिकायत की। इसके साथ ही उसने चीफ प्रॉक्टर को भी उसकी सूचना दी। छात्राओं का आरोप है कि जब उनसे शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा है। अभी आप सभी लोग शांत रहिए।

वहीं छात्राओं ने मामले में लिखित शिकायत भी की है। चीफ प्रोटेक्टर को लिखे पत्र में कहा गया है छात्राओं को आए दिन अनेक सुरक्षा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छात्रावास आने-जाने का मार्ग भी सुरक्षित नहीं है। आए दिन छेड़खानी होती रहती हैं। यहां तक अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं को भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लड़के छात्रावास के बाहर आकर आपत्तिजनक हरकतें करते हैं। वो हस्तमैथुन करते हैं। पत्थर फेंकते हैं। छात्राओं के खिलाफ आपत्तिनजक शब्द बोलते हुए निकलते हैं। ये लेटर वायरल हो रहा है। जिसमें ऐसा कहा गया है। हालांकि, प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है।

BHU 1

आपको बता दे कि जिस तरह से इन छात्राओं ने प्रदर्शन किया उससे ज़िला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं और धरना स्थल पर भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया। इन छात्राओं का आरोप है इनके साथ कैंपस में लगातार छेड़खानी होती है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. इन छात्राओं का आरोप है कि इसमें प्राक्टोरियल बोर्ड के लोग भी शामिल हैं जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।