लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

गुजरात: राहुल ने GST को बताया ‘गब्बर सिंह टैक्स’

NULL

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। गांधीनगर में आयोजित ‘नवसर्जन गुजरात जनादेश’ रैली में हिस्सा लेने के लिए राहुल जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां अल्पेश ठाकोर ने उन्हें रिसीव किया। गुजरात में युवा पाटीदार नेताओं के हमले से भारतीय जनता पार्टी गुजरात में घिरती हुई नज़र आ रही है।

LIVE UPDATES : 

‘नवसर्जन गुजरात जनादेश’ रैली में राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत जय माता दी, जय सरदार, जय भीम के नारे से की।

राहुल ने कहा पूरे गुजरात में आंदोलन चल रहा है। राज्य के सभी युवा किसी न किसी आंदोलन से जुड़े हैं।

गुजरात सरकार पर हल्ला बोलते हुए राहुल ने कहा, यहां पिछले 22 सालों से गुजरात की जनता की सरकार नहीं, बस 5-6 उद्योगपतियों की सरकार चल रही है।

मोदी सरकार में निशाना साधते हुए राहुल ने कहा , अल्पेश जी आपने यहां लोगों से शांत रहने को कहा, लेकिन ये युवा मोदी सरकार से तंग हैं, ये शांत नहीं रह सकते।

राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी आप गुजरात में चाहे जितना पैसा लगा दो, लेकिन इनकी आवाज को आप खरीद नहीं सकते, दबा नहीं सकते।

मन की बात को लेकर राहुल बोले- मोदी जी मन की बात कहते हैं, आज मैं प्यार से मोदी जी को गुजरात के दिल की बात कहना चाहता हूं। उन्होंने कहा, शिक्षा के लिए गुजरात का युवा कॉलेज में पैसा नहीं दे पाता। बड़े कारोबारियों के करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर दिए। लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करते। सरकार देश में गरीबों का नहीं, सिर्फ अमीरों का कर्जा माफ कर रही है। उन्होंने कहा सरकार ने किसानों की आवाज नहीं सुनी, कहां गया 35 हजार करोड़ रुपया।

rahul new

PM मोदी पर हल्ला बोलते हुए राहुल ने कहा- मोदी जी आपने कहा था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा, लेकिन जय शाह ज्यादा खा गया।

– अमित शाह के बेटे की कंपनी पर बोले राहुल- मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया फेल हो गया लेकिन जय शाह की कंपनी रॉकेट की तरह ऊपर गई। अमित शाह के बेटे पर मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।

रैली में आये लोगों से राहुल ने कहा, गुजरात के दिल का दर्द सुनने आया हूं। देश में हर काम श्रेय मोदी दी खुद लेने लगते हैं लेकिन मैं बताया चाहूंगा कि जनता की शक्ति से ही सारा काम होता है।

नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा, नोटबंदी लागू कर मोदी जी ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी, उन्हें खुद नहीं समझ आया क्या हुआ। मोदी जी ने नोटबंदी में फेल होने पर फांसी की बात कही थी, सरकार ने पूरे देश का पैसा जब्त किया।

GST का मतलब बताते हुए राहुल ने कहा – जीएसटी का मतलब ‘गब्बर सिंह टैक्स’।

‘नवसर्जन गुजरात जनादेश’ रैली में राहुल गांधी ने छोटी बच्ची के हाथों रोटी, प्याज़ और मिर्च खाई। वहीं अल्पेश ने बताया कि उन्होंने राहुल को गुजरात का गुड़ दिया है।

रैली में बोले अल्पेश :

आज गुजरात जनादेश सम्मेलन में सभी गरीबों, युवाओं की तरफ से राहुल गांधी का स्वागत है।

राहुल जी ने कहा कि यही तो कांग्रेस की विचाधारा है। यह सुनने पर हमने कांग्रेस से जुड़ने का फैसला है।

अल्पेश ने कहा, हमें सम्मान चाहिए, अगर सम्मान कांग्रेस में मिल रहा है, तो कांग्रेस में ही शामिल होना चाहिए।

विकास के मुद्दे को लेकर अल्पेश ने कहा, गुजरात में किसानों- बेरोजगारों के यहां विकास का जन्म ही नहीं हुआ, पहले उनके घर विकास का जन्म कराइए। आगे उन्होंने कहा, गुजरात में अबकी बार गरीबों-पिछड़ों की सरकार आएगी।

बीजेपी के 150 सीटों के लक्ष्य को अल्पेश ठाकोर ने झूठा करार दिया। उन्होंने कहा, आज गुजरात में हर तबका जागा है, वह होकर लड़ेगा और कांग्रेस की सरकार बनाएगा।

Alpesh thakur

अल्पेश ठाकुर ने कहा कि इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी और 125 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा, अबकी बार गुजरात में ना रुपया चलेगा, ना शराब चलेगी। इस बार सिर्फ कांग्रेस की सरकार चलेगी।

रैली में आये लोगों से अल्पेश ने अपील करते हुए कहा कि अगर वे अल्पेश ठाकोर में जेल में डाल देते हैं या मार भी डालते हैं, तो भी आप कांग्रेस की ही सरकार बनाना।

उन्होंने कहा, गुजरात आए राहुल गांधी से हमारी यही मांग है कि किसानों का कर्ज माफ हो जाए, बेरोजगारों को रोजगार मिले, शराबबंदी पूरी तरह लागू हो। मुझे तख्तो-ताज नहीं चाहिए, मैंने कांग्रेस से सिर्फ अपने लोगों के लिए सम्मान मांगा है। अल्पेश ठाकोर मरते मर जाएगा, लेकिन आपसे विश्वासघात कभी नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।