लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

हुड्डा व तंवर की यात्रा पर कैप्टन अभिमन्यु ने कसा तंज

NULL

रोहतक: प्रदेश के वितमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वर्ष 2016 में प्रदेश को जलाने में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है। इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर को जनता से माफी मांगने के लिए यात्रा करनी चाहिए, ताकि यात्रा के दौरान खुद की आत्मा को गलानी महसूस हो। वितमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा की परिवारवाद की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में तीन तलाक बिल को लेकर भी कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया है। वोट बैक और तुष्टीकरण की राजनीति से आज तक कांग्रेस ऊपर नहीं उठ पाई है। शुक्रवार को प्रदेश के वितमंत्री स्टूडेंट ऑलम्पिक एसोशिएसन हरियाण द्वारा आयोजित चौथी स्टूडेंट ऑलम्पिक नेश्नल गेम के उद्धाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को प्रदेश में यात्रा करनी चाहिए, ताकि उन्हें यह भी पता चल जाए कि 50 वर्ष के बाद भाजपा की सरकार ने किस तरह से प्रदेश विकास किया है और कोई भी भेदभाव विकास में नहीं किया गया और ना ही भाजपा ने कोई परिवार वाद की राजनीति की है। इस यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी के इन नेताओं को खुद ही आत्मगलानी महसुस हो जाएगी। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने गंदी राजनीति का सहारा लिया है। कैप्टन ने कहा कि 70 साल बाद भी कांग्रेस अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस पार्टी केवल तुष्टीकरण व समाज को बांटने की राजनीति करती है और अभी तक इस गंदी राजनीति से उभर नहीं पाई है।

इस बिल के विरोध ने कांग्रेस का दोहरा चेहरा देश के सामने उजागर कर दिया है। हरियाणा में विधान सभा चुनाव को लेकर वित्तमंत्री ने कहा कि चुनाव समय पर होंगे और भाजपा पार्टी उसके लिए पूरी तरह से तैयार है। क्योंकि उन्हें समस्त प्रदेश व समस्त भारत के लिए राजनीति करनी है नाकी किसी परिवार के लिए। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि खेल व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास का माध्यम होते है और खेल के मैदान में ही शरीर व मस्तिष्क की क्षमताओं का आंकलन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल में ही नहीं बल्कि शिक्षा व कला के क्षेत्र में भी हरियाणा के बेटे व बेटियां किसी से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या के अनुपात से ज्यादा हरियाणा के बच्चें खेल, शिक्षा व कला के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व दें रहे है। इस संबंध में विश्व सुन्दरी बनी मानुषी छिल्लर का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबको अपने बेटे व बेटियों पर नाज है। इस अवसर पर अजय बंसल, चेयरमैन रमेश बल्हारा, भाजपा जिला प्रभारी डॉ. किरण कलकल, जिला मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, भूषण चुघ, वजीर खोखर, कोमन वेल्थ खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अनिल खत्री, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. वीडी वनार, सचिव प्रदीप भारद्वाज, जे एन शर्मा के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में नगर निगम के आयुक्त प्रदीप कुमार, जिला परिषद के सीईओ रविंद्र कुमार, तहसीलदार गुलाब सिंह तथा जिला खजाना अधिकारी राजबीर साहू आदि उपस्थित रहे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।