लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कलम से होंगे किसानों के कर्जे माफ : दीपेन्द्र

NULL

कैथल : कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमे प्रदेश को दोबारा भाईचारे और विकास के पथ पर लेकर आने का संकल्प लेना होगा। आज समाज का हर वर्ग इस सरकार से निराश है खासकर के किसान और प्रदेश का युवा। सांसद आज पूर्व वित्त मंत्री लाला स्व. चरणदास शोरेवाला के सुपुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल शोरेवाला के प्रतिष्ठान पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। अब तक हम सरकार को जगाने का काम कर रहे थे, अब भगाने का काम करेंगे क्योंकि ये सरकार कुंभकर्णी नींद में सोयी हुई है, जबकि प्रदेश में चारों ओर जनता में हाहाकार मचा हुआ है। इसी उद्देश्य से भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश के एक छोर से दूसरे छोर तक जनक्रांति यात्रा निकाल भाजपा सरकार से उसके काम का हिसाब माँगा जायेगा और इस जनविरोधी सरकार के साथ आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी।

बुधवार देर शाम वार्ता के लिये मुख्यमंत्री आवास पर पहुँचे पंच और सरपंचों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज और उनको अपमानित किये जाने पर कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस तरह की हरकत सरकार के अहंकार को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि शायद मुख्यमंत्री यह भूल गए कि यह सरकारी आवास उनको एक जनप्रतिनिधि के तौर पर ही मिला हुआ है। प्रजातंत्र में ऐसे अहंकारी व्यवहार के लिए कोई स्थान नही है। मगर अब इस सरकार के अहंकार का घड़ा भर चुका है और प्रदेश के लोग आने वाले चुनाव में वोट की चोट से भाजपा सरकार से पीछा छुड़ाने का काम करेंगे।

सांसद ने प्रदेश की मण्डियों में सरसों की न्यूनतम मूल्य पर खरीद न होने पर भाजपा सरकार से पूछा कि उसके पास ऐसी कौन से जादू की छड़ी है जिससे किसान की आमदनी डेढ़ से दोगुनी करने की कोरी बातें कर अन्नदाता की आँखों में धूल झोंकने का काम कर रही है जबकि हकीकत यह है कि किसान को उसकी फसल का तय न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है और उसकी कड़ी मेहनत से उगायी फसल को कभी नमी की तो कभी फर्द में कमी के बहाने से खुले आम औने पौने दामों पर लूटी जाती है। सांसद दीपेन्द्र ने हाल ही में हुए हरियाणा सरकार के तीन दिवसीय कृषि सम्मेलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस तरह के खोखले इवेंट मैनेजमेंट का ढोंग करना छोड़ और कर्ज से जूझ रहे किसानों का तुरंत कर्जा माफ करने का काम करे।

अगर यह सरकार ऐसा नहीं करती है तो आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कलम से किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जब हरियाणा में चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला तो सबसे पहला काम किसानों का 1600 करोड़ का बकाया बिजली बिल माफ किया, उनका कर्जा माफ किया, उनको ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा प्रदान की। 2004 से 2014 तक उनके कार्यकाल में प्रदेश का किसान खुशहाल था और उसे मंडियों में उसकी उपज का अच्छा भाव भी मिलता रहा क्योंकि उन्होंने किसान हित में अनेकों फैसले लिये। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों को रिकॉर्ड महँगा डीजल के दाम का तोहफा दिया है जिसने किसान समेत आम आदमी की कमर तोडऩे का काम किया है।

सांसद ने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि कहीं सीबीएसई बोर्ड का तो कहीं एसएससी परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है जिसकी वजह से लाखों मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों को असफलता हाथ लग रही है। इतना ही नहीं अब तो बैंकों से लोगों की गाढ़ी कमायी का पैसा भी लीक होने लगा है और सरकार जवाब देने से आनाकानी कर रही है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र मैहता, बार एसोसिएशन के प्रधान बलराज नौच, विकास शर्मा, राजीव कौलेखां, रोहित शोरेवाला, वरुण जैन सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।