लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

आरक्षण की आग लगाने का काम हुड्डा और भाजपा ने मिलकर किया : अभय

अभय ने BJP और भूपेन्द्र सिंह हुडडा को घेरते हुए कहा जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान प्रदेश में आग लगाने का काम भूपेन्द्र हुडडा व BJP सरकार ने मिलकर किया।

झज्जर/सिरसा : झज्जर जिले के बेरी में आयोजित हुए इंडियन नैशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त जेल भरो आंदोलन में हजारों की संख्या में गिरफ्तारियां देने आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कांग्रेस और भाजपा पर करारा हमला बोला। उपस्थित हजारों की तादाद में इनेलो-बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने ये नारा लगवाकर कि एसवाईएल का पानी लाना है, हरियाणा को बचाना है। अपने संबोधन की शुरूआत की। झज्जर में आयोजित हुए जेल भरो आंदोलन में 23,171 पुरूषों और महिलाओं ने गिरफतारियां दी। मंच पर आकर डीएसपी हंसराज ने उपस्थित इनेलो बसपा के हजारों कार्यकर्ताओं को गिरफतार करने का काम किया और इसके बाद एसडीएम अश्विनी नांदल ने ये कहकर इनेलो-बसपा कार्यकर्ताओं को रिहा करने के आदेश दिए कि उनके पास इतनी बड़ी संख्या में लोगों को रखने का कोई इंतजाम नही है।

इस पर उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर और तालियां बजाकर अभय चौटाला का अभिवादन किया। इसके बाद अभय चौटाला ने कहा कि आज जो जनसैलाब यहां उमड़ा है, उसे ये स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में जब देश और प्रदेश में लोकसभा के चुनाव होगें तो इस देश से भाजपा की सरकार जाएगी और देश में तीसरे मोर्च की सरकार बहन मायावती के नेतृत्व में बनेगी। उन्होने कहा कि इसी प्रकार जब हरियाणा की विधानसभा के चुनाव होगें तो हरियाणा में 1987 का इतिहास दोहराया जाएगा और प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश और देश के लोग मंहगाई से त्राहि-त्राहि कर रहे है, कभी जीएसटी तो कभी नोटबंदी देश के लोगों को आर्थिक रूप से मारने का काम भाजपा ने कर दिया है। अभय चौटाला ने भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा को घेरते हुए कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान प्रदेश में आग लगाने का काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडडा व भाजपा सरकार ने मिलकर किया।

उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडडा के खासमखास वीरेन्द्र सिंह ने खुद लोगों को फोन करके आरक्षण की आग लगवाने का काम किया। उन्होने कहा कि जहां पूर्व मुख्यमत्री हुडडा ने जहां रोहतक में लोगों की दुकाने लूटवाने का काम किया वही भाजपा के मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी अपने घर में लोगों की बैठक बुलाकर रोहतक में आग लगाने का रणनीति बनाई। उन्होने कहा कि प्रदेश के रोहतक, झज्जर और सोनीपत में जितना भी जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान नुकसान हुआ वो सब भाजपा और हुडडा ने मिलकर करने का काम किया है। अभय चौटाला ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के चुनावों से पहले देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन,भ्रष्टाचार और महंगाई से तंग आ चुकी थी और उनके सामने कोई दूसरा विकल्प ना होने के कारण उन्होने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बातों पर विश्वास कर लिया और उन्हें देश और प्रदेश की सत्ता सौंप दी।

(संजय भाटिया दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।