लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

रोहतक से ही होता है सत्ता परिवर्तन

NULL

रोहतक: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में चुनाव प्रचार में भाजपा को औकात दिखा दी है। आज स्थिति यह है कि प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र का पूरा कैबिनेट गुजरात में गली गली घूम रहा है। तंवर ने कहा कि हिमाचल व गुजरात में कांग्रेस की जीत होगी और भाजपा को जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा कि किस तरह लोगों को गुमराह किया गया है। गुजरात के नाम पर मोदी ने पूरे देश को ठगा है और जिसका एहसास अब भाजपा को होने लगा है। उन्होंने कहा कि गुजरात से ही राजनीति समीकरण बदेलेंगे। हमेशा से ही भाजपा ने धर्म और जाति के आधार पर राजनीति की है। प्रदेशध्यक्ष ने खट्टर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवार उठाए और कहा कि साढे तीन साल के शासनकाल में सरकार प्रदेश के लिए कोई बडा प्रो’ोक्ट तो ले कर आई नहीं और झूठ बोलने में भाजपा सरकार एक नंबर पर आई है।

कार्यक्रम में विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने भी केंद्र व रा’य सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से जुमलों की सरकार है। उन्होंने रोहतक में बनाए जा रहे ऐलिवेटिड रोड पर सवाल उठाए और इसके निर्माण से व्यापारियों की रोजी रोटी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी। शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित सुशासन लाओं प्रदेश बचाओं कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर व विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने सयुक्त रूप से कार्यक्रम को स बोधित किया। डा. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी के बाद पूरी तरह से पूरे प्रदेश में संगठन में बदलाव होगा। अशोक तंवर ने कहा कि इतिहास गवाह है कि रोहतक से ही हवा बदलती है और फिर यहीं से राजनीति की फिजा बदलती है।

गाय, गीता व धर्म के नाम पर सरकार लोगों की भावनाओं से खेल रही हेै। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश के आदर्श गांव पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि अब तक प्रदेश में अब तक कोई भी आदर्श गांव दिखाई नहीं दिया। जबकि कैबिनेट के मंत्रियों व भाजपा सांसदों ने गांव को गोद लेने की बात की थी। समारोह को स बोधित करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश के हालात किसी से छिपे नहीं है। न ही किसान खुश है न ही मजदूर। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के साढे तीन साल खराब किए है जिसका जवाब देने के लिए जनता तैयार है और विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है।

इसके अलावा किरण चौधरी ने जीएसटी को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का व्यापार चौपट कर दिया है। उन्होंने मंच से पूर्व गृह रा’य मंत्री सुभाष बतरा को प्रदेश में किसी ाी सीट से चुनाव लडने का ऐलान किया और कहा कि वे उनकी टिकट के लिए आखिरी दम तक लडाई लडेगी जिसका प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने ाी समर्थन किया। सम्मेलन के आयोजन सुभाष बतरा ने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई लोगों की मौत पर कहा कि कभी मुआवजे से ज म नहीं भरे जाते।

यह सरकार पूरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रकाश समिति की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को दोषी ठहरा चुकी है लेकिन सरकार ने कोई कारवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को तीन बार आग के हवाले किया सरकार एक बार भी आंदोलन को मैनेज नहीं कर पाई और यहां तक पूरी सरकार बाबा रामरहीम के आगे नतमस्तक हो गई। इस अवसर पर आंनद कौशिक, सुमित सोनी, सतीश बंधु, मनदीप, दीपक मलिक, मोनू, ओमप्रकाश जैन, कपिल खन्ना, बिमला पांचाल, वंदना पोपली, अशोक बतरा, अशोक सर, गौतम बतरा, राजेंद्र शर्मा, दीपक मलिक के ईलावा सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– मनमोहन कथूरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।