लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

ऐलनाबाद को आप संभालो, मुझ पर प्रदेश की जिम्मेवारी : अभय

चौटाला ने कहा पहले 10 साल कांग्रेस ने लोगों के खून-पसीने की कमाई को लूटने का काम किया अब पिछले 4 सालों से भाजपा की सरकार प्रदेश को बेचने में जुटी हुई है।

सिरसा : हल्का ऐलनाबाद के बूथ वर्करों की बैठक का आयोजन शनिवार को नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित हल्का ऐलनाबाद के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि पहले दस साल तक कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों के खून-पसीने की कमाई को लूटने का काम किया वही अब पिछले चार सालों से भाजपा की सरकार प्रदेश को बेचने में जुटी हुई है। उन्होने कहा कि भाजपा-कांग्रेस को हरियाणा के लोगों के हितों से कोई लेना-देना नही है और इन दोनों ही पार्टियों के नेता केवल अपने घर भरने का ही काम करते है। उन्होने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालातों को देखते हुए ये कहना गलत नही होगा कि लोकसभा के साथ-साथ ही हरियाणा में विधानसभा के चुनाव भी साथ में ही हो जाएगें। उन्होने कहा कि कर्नाटक के चुनावों में जिस तरीके से भाजपा की साख गिरी है और उसके बाद यूपी में हुए उपचुनावों में कांग्रेस को हार मिली है, उसके बाद भाजपा बुरी तरह से बौखलाई हुई है और इसलिए हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के चुनाव लोकसभा के साथ करवा सकती है।

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इनेलो-बसपा का गठबंधन होने के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेता परेशान है और हरियाणा के आम आदमी में अब ये चर्चा होने लगी है कि हरियाणा में 1987 का इतिहास दोहराया जाएगा और इनेलो-बसपा गठबंधन ऐतहासिक जीत हासिल करके अगली सरकार बनाएगी। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप ये 100 प्रतिशत मान के चलो कि राज आपका आने वाला है और इसलिए अब आप बूथ स्तर पर लोगों को पार्टी की नीतियां बताने के साथ-साथ उन्हें अपने साथ जोडऩे का काम करे। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे पास समय थोड़ा होता है और मैं आपको ज्यादा समय नही दे पाऊंगा इसलिए ऐलनाबाद को आप संभालों क्योंकि मुझ पर पूरे हरियाणा की जिम्मेदारी है।

उन्होने कहा कि हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद हरियाणा में किसान और कमेरे का राज होगा और आप एक बात मानकर चलो कि चौ. देवीलाल परिवार ही केवल किसान-कमेरे का भला कर सकता है बाकी सभी पार्टियां तो केवल प्रदेश को लूटने का ही काम कर सकती है।अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब जेल भरो आंदोलन कि शुरूआत कि थी तो बड़े नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही थी लेकिन जब इस आंदोलन की शुरूआत की गई तो लोग अपने आप घरों से निकलकर जेल भरो आंदोलन का समर्थन करने के लिए इनेलो की जनसभाओं में पहुंचना शुरू हो गए। उन्होने कार्यकर्ताओं से जहां पार्टी को मजबूत करने के लिए आपसी नाराजगी को दूर कर एक होकर काम करने का आहवान किया वही कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि जननायक चौ. देवीलाल के जन्मदिन मनाने का भी समय अब नजदीक है और उसकी तैयारियों में भी आप अभी से जुट जाओं।इस मौके पर पूर्व मंत्री भागीराम, अभय सिंह खोड, इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन आदि नेतागण मौजूद थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 14 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।