लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

युवाओं में केंद्र के खिलाफ भारी आक्रोश

NULL

पटना : युवा राजद द्वारा रोजगार, शिक्षा, महंगाई, गैंगरेप और राज्य में बढ़ते अपराध सहित जनविरोधी मुद्दों को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत गर्दनीबाग पटना में युवा राजद के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार चन्द्रवंशी के अध्यक्षता में महाधरना दिया गया।राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं से हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार छलिया निकला रोजगार देने के बदले रोजगार खत्म कर रही है। इसलिए नौजवानों में छलिया सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है।

चिलचिलाती धूप में आज युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी महाधरना देकर सरकार को झकझोरने का काम किया है। लेकिन यह सरकार सुनने वाली नहीं है। इस सरकार को उखाड़ फेकने के लिए युवाओं को बड़े आन्दोलन करने की जरूरत है। बिहार सरकार का भी वही हाल है राज्य में रोजगार, शिक्षा सब कुछ चौपट है। समता और समृति के लिए शिक्षा और रोजगार जरूरी है लेकिन इन डबल इंजन की सरकार को जनहित के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। देश में बेरोजगारी का सवाल एक नम्बर में है।

देश में बरीबी बढ़ रही है। गरीबी तभी हटेगी जब सरकार लोगों को रोजगार देगी। इस सरकार में युवा, किसान, गरीब तबके के लोग बेहाल हैं। अडानी, अम्बानी जैसे उद्योगपति मालामाल हैं केन्द्र और राज्य की सरकार मीडिया के ऑक्सीजन पर जिंदा है। केन्द्र और राज्य सरकार में मेल नहीं रहने के कारण जनता मुश्किल में फंसी हुई है। इसलिए जनता ने सरकार को हटाने का मन बना लिया हैं इसके चलते सभी उप चुनाव एनडीए हार रही है। नीतीश कुमार की सरकार बलात्कारियों, हत्यारों को संरक्षण देने वाली सरकार है।

प्रदेश में अपराध चरम पर है। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब ने कहा कि रोजगार नही तो सरकार नहीं इस नारे के साथ युवा राजद युवाओं और छात्रों के हित में आन्दोलन और तेज करने का काम करेगी। आज किसी भी क्षेत्र में नियुक्तियां नहीं है। दोनों सरकारें युवाओं को लॉलीपाप दिखाने का काम कर रही है। रोजगार के लिए प्रदेश के युवा पलायन कर रहे हैं। प्रदेश में शिक्षा की स्थिति दयनीय हो गयी है। यह केन्द्र और राज्य सरकार घोटालों और घपलों पर चल रही है।

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने कहा कि राजभर में सभी जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ ऐतिहासिक महाधरना सफल हुई है। दूसरी चरण में प्रखंड स्तर पर आन्दोलन किया जायेगा। आजादी के बाद सबसे अधिक युवाओं को केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार ने ठगने का काम किया है। युवा राजद इन दोनों सरकार को उखाड़ फेंक कर ही दम लेगी।

जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्रवंशी ने कहा कि आज रोजगार के अभाव में युवा आत्महत्या करने पर विवश है लेकिन सरकार चैन से सो रही है। महाधरना में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब, प्रवक्ता अरूण कुमार यादव, देवमुनी सिंह यादव, मदन शर्मा, विमलेश यादव, आकाश यादव, मो. इकबाल अहमद, रामराज कुमार, अजीत कुशवाहा, ऋषि यादव, ओमप्रकाश चौटाला, रवि कुमार, प्रशांत कुमार, रंजन,. बबलू, दिलीप कुमार, फुलेना रविदास, मनोज यादव, भाई सौरभ कुमार, पंकज कुमार, केदार यादव, शिवम सिंह, इसराइल राईन, रिंकू सिंह आदि उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।