लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

कश्मीर : त्राल में सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

NULL

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 2 आतंकी मारे गए। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल एनकाउंटर खत्म बताया जा रहा है। इसमें से एक आतंकी पाकिस्तानी नागरिक भी बताया जा रहा है।

1555521305 tral encounter

Source

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वक्त से घुसपैठ और सीज फायर के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ गई हैं। नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद माना जा रहा था कि अब ऐसी वारदातों में कमी आएगी लेकिन आतंकियों का दुस्साहस कम होता नहीं दिख रहा है। बीते दिनों अनंतनाग में अमरनाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर हमला हुआ था। हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं 21 लोग घायल हो गए थे। उस बस में ज्यादा श्रद्धालु गुजरात के सवार थे।

सुरक्षाबलों ने 7 महीने में 102 आतंकवादी मार गिराए

1555521307 tral encounter1

Source

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 102 आतंकवादियों को मार गिराया है। पिछले सात साल में इस साल जनवरी से जुलाई तक की अवधि में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े कई अन्य आतंकवादियों की हिटलिस्ट तैयार की है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में लश्कर-ए- तैयबा का कमांडर बशीर लश्करी और हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी सब्जार अहमद भट भी शामिल है।

6 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था लश्करी

1555521308 tral encounter3

Source

लश्करी दक्षिण कश्मीर में 6 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था। अधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई तक 102 आतंकियों के मारे जाने के साथ पिछले सात साल में यह सर्वोच्च आंकड़ा है। इससे पहले 2010 में जनवरी और जुलाई के बीच सबसे ज्यादा 156 आतंकी मारे गए थे। पिछले साल इस अवधि में 77 आतंकी मारे गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि एक अभियान के तहत विभिन्न संगठनों के आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है।

सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज किए

1555521310 tral encounter2

Source

घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि आतंकियों पर दबाव बनाने के लिए आतंक निरोधी अभियान जारी रहेगा। आतंकियों के खिलाफ ज्यादातर अभियान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग में हुआ है। इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा और कुपवाड़ा तथा सेंट्रल कश्मीर के बडगाम में भी आतंकियों को घेर कर खत्म किया गया है।

जून में सेना ने जारी की थी 12 आतंकियों की हिट लिस्ट
जून में सेना ने जम्मू-कश्मीर में 12 आतंकियों की हिट लिस्ट जारी की थी। सुरक्षाबल इन आतंकियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रहे हैं। हिट लिस्ट में आतंकियों के नाम और उनकी तस्वीरें हैं। साथ ही ये आतंकी किन इलाकों में सक्रिय हैं, इसकी भी जानकारी है। सेना की हिट लिस्ट में लश्कर आतंकी अबु दुजाना उर्फ हाफिज, जुनैद अहमद मट्टू, बशीर वानी उर्फ लश्कर, पुलवामा जिले का कमांडर शौकत ताक उर्फ हुजैफा, वसीम अहमद और जीनत-उल-इस्लाम जैसे खूंखार आतंकी शामिल हैं।

देश में मोदी सरकार की कश्मीर नीति का विरोध

1555521311 tral encounter4

Source

अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर कई तरह की बातें की गई। शुरुआत में कहा गया कि आतंकी सुरक्षा जवानों को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन बस बीच में आ गई। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आतंकी बस को ही निशाना बनाना चाहते थे। हमले की वजह से मोदी सरकार बैकफुट पर भी आ गई। देशभर में मोदी सरकार की कश्मीर नीति का विरोध किया गया। विपक्ष के साथ-साथ शिवसेना ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही लोगों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।