लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

कर्नाटक चुनाव परिणाम LIVE : ‌मोदी की चली आंधी, भाजपा बहुमत की अोर

NULL

नई दिल्ली: इंतजार की घ‌डियां खत्म अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का वक्त आ गया है। वोटों की गिनती जारी है। खबर अपडेट किए जाने तक रुझानों में बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है। बीजेपी के खेमों में  उत्सव मनाना शुरू कर दिया है। अब तक ता‌लिका में  बीजेपी 106,  कांग्रेस 71,  और जेडीएस 41  अन्य 02 सीटों पर आगे चल रही है। इस चुनाव में एक बात साफ है ‌कि मोदी का जादू सर चढ़कर बोला। पीएम मोदी ने कर्नाटक में जहां-जहां  रै‌लियां की वहां पर भाजपा जीती है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बादामी सीट जीत ली है ले‌किन चामुंडेश्वरी हार गए हैं।  कर्नाटक किले के लिए मचे घमासान के बीच 15 मई का दिन कई मायनों में भविष्‍य के लिए नजीर माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि कर्नाटक चुनाव नतीजों की प्रतिध्‍वनि 2019 के लिए बड़ी लकीर खींचेगी।

कांग्रेस ने हार स्वीकारी 
मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत की ओर अपने आधे रास्ते को पार कर चुकी है। रुझानों को देखते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है।  राज्य के ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने मीडिया को बताया कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में पांच साल रहने के बाद सत्ता से बेदखल होती दिख रही है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भाजपा, कांग्रेस और जनता दल (एस) ने जबरदस्‍त चुनाव प्रचार किया, एक तरफ भाजपा की तरफ से पीएम मोदी ने चुनाव के अंतिम दिनों में दनादन 21 रैलियां की तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी पूरे कर्नाटक में जबरदस्‍त चुनाव अभियान चलाते हुए भाजपा के जवाबी हमलों का करारा जवाब दिया, इन दोनों ही दलों के राष्‍ट्रीय नेताओं के साथ ही लोकल नेताओं ने भी धुआंधार प्रचार करते हुए जनता के मन पर अपना प्रभाव छोड़ने का प्रयास किया है।

आज कर्नाटक चुनाव का परिणाम में यह देखने वाली बात होगी कि कर्नाटक में भाजपा-कांग्रेस और जनता दल (एस) में से किसको बहुमत मिलता है। हालांकि कुछ राजनीतिक एक्‍सपर्ट का कहना है कि राज्‍य में इस बार किसी को बहुमत मिलने के आसार कम नजर आते हैं और कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्‍कर है वहीं कुछ इलाकों में जद (एस) बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस चुनावी जंग को दिलचस्‍प बना रही है। ऐसे में कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम क्‍या होता है यह देखने वाली बात होगी।

कांग्रेस का ‘प्लान बी’ तैयार

गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव नतीजों से सबक लेते हुए कांग्रेस कर्नाटक में जोखिम मोल लेने के मूड में नहीं है और शायद यही वजह है कि उसने ‘प्लान बी’ के तहत सोमवार को अपने दो वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद को बेंगलुरू रवाना कर दिया। माना जा रहा है कि कई एग्जिट पोल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों में खंडित जनादेश की तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा और मणिपुर जैसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारी रखना चाहते हैं।

कांग्रेस जीती तो बनेगा रिकॉर्ड

यदि कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट जनादेश जाता है तो 1985 के बाद यह पहली बार होगा जब कोई दल लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगा. 1985 में तत्कालीन जनता दल ने रामकृष्ण हेगड़े के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। 2013 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 121, बीजेपी को 40, जेडीएस को 40, कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) 06 और अन्य को 16 सीटें मिली थीं।

LIVE अपडेट्स

  • ​आज 2641 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला होगा
  • ​वोटों की गिनती 8 बजे से शुरु होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों (Postal Ballots) की गिनती होगी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018  :
कुल सीट : 223
12 मई को मतदान : 222 सीटों पर
बहुमत के लिए जरूरी सीटें : 113
कब आएगा चुनाव परिणाम : 15 मई को

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव परिणाम के रूझान सुबह 8 30 से मिलने शुरु हो जाएंगे और उम्‍मीद की जा रही है कि दोपहर तक राज्‍य में अगली विधानसभा की तस्‍वीर साफ हो जाएगी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013 में कुछ ऐसा था जनादेश
कर्नाटक विधानसभा के लिए कुल 224 सीटों के लिए मतदान होता है और बहुमत के लिए 113 सीटें जितना जरूरी माना जाता है। इस तरह से किसी भी दल को राज्य में सरकार बनाने के लिए 113 विधायकों की आवश्कता होती है। साल 2013 में कांग्रेस 122 सीटें जीतने में सफल रही थी। वहीं बीजेपी 43 और जेडीएस 37 सीटों पर ही जीत का परचम लहरा पाई थी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013 :

कुल सीटें : 223
कांग्रेस : 122
भाजप : 43
जेडीएस : 27

कर्नाटक चुनाव 2018 : 56,696 मतदान केंद्र, 4.96 करोड़ मतदाता
चुनाव आयोग ने 12 मई को होने जा रही वोटिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली है। राज्य के 223 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए राज्य में 56,696 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। राज्य के करीब 4,96,82,357 (4.96 करोड़) मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर नई सरकार का चुनाव करेंगे। नई सरकार के लिए 12 मई को एक चरण में चुनाव होगा और वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी।

कांग्रेस के आतंरिक सर्वे में 127 सीटें जीतने का दावा

भाजपा और कांग्रेस के दिग्‍गजों को जीत का भरोसा, कांग्रेस ने आतंरिक सर्वे में 127 सीटें जीतने का दावा किया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम कल मंगलवार को शाम तक आ जाएंगे लेकिन मतदान की गिनती से पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है। एक तरफ भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह का कहना है कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा में 15 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद राज्‍य में सरकार बनाएगी। भाजपा के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार बीएस येदियुरप्‍पा ने भी अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी और उसे 125 से 130 सीटें मिलेगी।

दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपने आंत‍रिक सर्वे का हवाला देते हुए 127 सीटें जीतने का भरोसा जताया है। कांग्रेस के नेता तो जीत को लेकर इस कदर विश्‍वास में है कि कर्नाटक का मुख्‍यमंत्री कौन होगा इस बात को लेकर मीडिया में चर्चा कर रहे हैं। लेकिन इन दोनों से अलग कर्नाटक चुनाव विधानसभा चुनाव परिणाम में किंग मेकर की भूमिका में उभरने की संभावना को देखते हुए जनता दल (एस) के नेता अपने पत्‍ते नहीं खोल रहे हैं।

 

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 15 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।