उपचुनाव Live : दस विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, EVM की शिकायतों पर EC बोला जरूरत पड़ी तो होगा पुनर्मतदान - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

उपचुनाव Live : दस विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, EVM की शिकायतों पर EC बोला जरूरत पड़ी तो होगा पुनर्मतदान

NULL

नई दिल्ली : देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर आज हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। इनमें कैराना लोकसभा सीट पर होने जा रहा अहम उपचुनाव भी शामिल है। कैराना-नुरपूर में कई जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आई हैं, जिसके चलते वोटिंग प्रभावित हुई है। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा – गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नागालैंड लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है। सभी पार्टियां- कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और राकांपा समेत कई अन्य  पार्टियां पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है।

यूपी का कैराना लोकसभा सीट काफ़ी अहम माना जा रहा है। यहां से बीजेपी के पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह चुनाव मैदान में हैं। उनका मुक़ाबला आरएलडी की तबस्सुम हसन से है, जिन्हें सपा, बसपा और कांग्रेस का समर्थन मिला हुआ है। भाजपा सांसद हुकूम सिंह की मृत्यु हो जाने के चलते इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। 10 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जिन 10 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें यूपी का नूरपुर, पश्चिम बंगाल का महेश्ताला, झारखंड का गोमिया और सिल्ली, बिहार का जोकिहाट, पंजाब का शाहकोट, उत्तराखंड का थराली, केरल का चेंगन्नुर और मेघालय की अम्पाति सीट है।

 Live Updates

-विपक्षी पार्टियों के नेताओं की चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से कुछ पोलिंग बूथों पर दोबारा वोटिंग की मांग की. उन्होंने कहा कि कैराना और नूरपुर में जहां जहां एक घंटे से ज्यादा वोटिंग प्रभावित रही है व हां दोबारा चुनाव होने चाहिए, या फिर शाम 6 बजे के बाद भी वोटिंग के लिए समय मिलना चाहिए.

-शामली के डीएम विक्रम सिंह ने कहा कि समस्या वीवीपैट (VVPAT) मशीनों में आ रही थी न कि ईवीएम में. इस समस्या को सुलझा लिया गया है और कुछ बूथ पर मशीनों को बदल दिया गया है. अब वोटिंग सुचारू रूप से हो रही है.

-नागालैंड में 70 फीसदी मतदान हुआ. वोटिंग जारी.

– एनसीपी के नेता प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा कई और बूथों पर ईवीएम खराब है। उन्‍होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है और इससे वोटर परेशान हो रहा है।

– महाराष्‍ट्र के गोंदिया में EVM में खराबी के चलते 35 बूथों पर वोटिंग रद्द

– अखिलेश ने ट्वीट करके कहा कि हज़ारों EVM में ख़राबी की शिकायतें आ रही हैं। किसान, मज़दूर, महिलाएं व नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतजार में भूखे-प्यासे खड़े हैं। ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश. इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जायेगी।

– उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं को अपने वाहन में बैठाकर पोलिंग बूथ तक ले जाने पर समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद यशवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

– यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 22 फीसदी वोटिंग और कैराना में 11 बजे तक 21.34 फीसदी वोटिंग

– पंजाब का शाहकोट में सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी वोटिंग

– नागालैंड की लोकसभा सीट 11 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ है।

– महाराष्ट्र में गोंदिया विधानसभा इलाके में 35 बूथों पर मतदान रुका, ईवीएम खराब

– महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये जारी मतदान के बीच 11 ईवीएम खराब

– अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए। उन्‍होंने कहा कि उप चुनाव में जगह-जगह से EVM मशीन के ख़राब होने की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए ज़रूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।

– समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि नूरपुर में 140 ईवीएम मशीनें खराब है क्‍योंकि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। कैराना से भी कुछ इस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं। बीजेपी फूलपुर और गोरखपुर में हार का बदला लेना चाहती है, यही कारण है कि वे हमें किसी भी कीमत पर हराना चाहते हैं।

– पश्चिम बंगाल की महेशताला सीट पर सुबह 11 बजे तक 33 फीसदी और मेघालय में 11 बजे तक 42.85 फीसदी मतदान दर्ज किया गया

– पंजाब की शाहकोट सीट पर सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है

– कर्नाटक के आर.आर नगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया

– यूपी के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 24.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया

– कैराना में ईवीएम खराबी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है. आयोग ने कहा है कि जहां ईवीएम में शिकायतें आई हैं, उन्हें बदला गया है

– कैराना में लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन दबाव में काम कर रहा है. दलित, मुस्लिम और जाट बहुल इलाकों में ईवीएम में गड़बड़ियां की जा रही हैं

–  तबस्सुम ने आरोप लगाया कि हमारी जीत का अंतर कम करने की साजिश है। बाकी जगहों पर ईवीएम सामान्य चल रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग की पत्र लिखकर शिकायत भी की है

-सुबह 10.45 बजे: कर्नाटक की आर आर नगर विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग हुई है.

-सुबह 10.40 बजे: सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने लखनऊ में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ईवीएम गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 140 ईवीएम और कैराना में 130 मशीनों में खराबी की शिकायत है, क्योंकि उनमें गड़बड़ी की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी किसी भी कीमत पर गोरखपुर और फूलपुर की हार का बदला लेना चाहती है.

– महाराष्ट्र में गोंदिया विधानसभा इलाके में 35 बूथों पर मतदान रुका, ईवीएम खराब

– महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये जारी मतदान के बीच 11 ईवीएम खराब

– अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए. उन्‍होंने कहा कि उप चुनाव में जगह-जगह से EVM मशीन के ख़राब होने की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए ज़रूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं.

– समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि नूरपुर में 140 ईवीएम मशीनें खराब है क्‍योंकि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. कैराना से भी कुछ इस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं. बीजेपी फूलपुर और गोरखपुर में हार का बदला लेना चाहती है, यही कारण है कि वे हमें किसी भी कीमत पर हराना चाहते हैं.

– उत्‍तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक छह फीसदी वोटिंग

– आरएलडी प्रत्याशी तब्बसुम हसन ने चुनाव आयोग से की शिकायत, शिकायत के अनुसार, 59 वीवीपीएटी मशीनें नहीं कर रही काम

– आरएलडी प्रत्याशी तब्बसुम हसन ने कहा, आधिकारिक तौर पर चुनाव आयोग से शिक़ायत कर दी है. उन्‍होंने कहा कि ईवीएम मशीनें जान बूझकर ख़राब कराई जा रही हैं. इन सब चीज़ों से मेरी जीत का अंतर तो कम हो सकता है पर जीत पक्की है.

– सुबह 9 बजे तक कैराना में 10.20 प्रतिशत वोटिंग

– यूपी के कैराना लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, शामली के पोलिंग स्‍टेशन पर लाइनों में खड़ी मुस्लिम महिलाएं

– कैराना में VVPAT मशीनों में ख़राबी की शिक़ायतें बढ़ीं। शामली के दर्जनों मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से चुनाव प्रभावित। खोडसमा गांव के बूथ नम्बर 5 पर ईवीएम खराब, झिंझाना के बूथ नम्बर 58 पर ईवीएम खराब। बाबरी के बूथ नंबर 33 पर ईवीएम खराब, अग्रवाल धर्मशाला के बूथ 49 पर ईवीएम खराब, बड़ा बाजार बूथ केन्द्र पर भी मशीन खराब. बनत के 91 बूथ पर ईवीएम खराब, चोसना के बूथ नंबर 34 पर इवीएम खराब, शामली के बूथ नम्बर 17 पर एवीएम खराब, झिंझाना के राष्ट्रीय शिक्षा सदन कॉलेज के बूथ नंबर 58 पर इवीएम खराब, इसकी वजह से मतदाताओं में भारी रोष है।

– कैराना में 10 से ज्‍यादा वीवीपीएटी मशीन नहीं कर रही काम, लोग पोलिंग बूथ से यह कहकर निकल रहे हैं कि बाद में डालेंगे वोट

– बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी

– झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की भारी भीड़

– यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू, शामली के बूथ नंबर 29 के बाहर लोगों वोटिंग के अपनी बारी का इंतजार करते हुए

– केरल के चेंगानूर विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, लोग सात बजे से पहले ही वोटिंग के लिए लाइनों में लगे

– पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर आज वोटिंग होनी है. यहां पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लोगों की भीड़ मौजूद है.

– आज महाराष्‍ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. वसी के बूथ नंबर 154-159 पर पुलिसबल तैनात

– कैराना में सात बजे से शुरू होगी वोटिंग, शामली के बूथ नंबर 29 के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त

महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां- कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और राकांपा – पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है।पलुस कादेगांव(महाराष्ट्र), नूरपुर (उप्र), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव होंगे। इन उपचुनावों के मतों की गिनती 31 मई को होगी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।