लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

बीजेपी के जीत के रथ को रोकने के लिए मायावती और अखिलेश ने मिलाया हाथ

NULL

शनिवार को नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों के आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को मिली कामयाबी से देश के सियासी जगत में खलबली मच गई है। आपको बता दे की नॉर्थ-ईस्ट में बीजेपी की जीत की गूंज यूपी की सियासत में सुनाई देनी लगी है। चर्चा है कि यूपी के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीसएपी) ने हाथ मिला लिए हैं।

वही , इसका आकलन कर पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। भगवा पार्टी को सियासी पटखनी देने के लिए वो आपसी दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने को भी तैयार दिख रही हैं।

खबर है कि यूपी में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी हाथ मिला सकती हैं। खबर के मुताबिक मायावती की बहुजन समाज पार्टी गोरखपुर और फूलपुर सीट पर लोकसभा उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से हाथ मिला सकती हैं।

दरअसल दोनों पार्टियों की ये नजदीकी बीजेपी के जीत के रथ को रोकने के लिए है. अब तक मायावती की पार्टी की ओर से समर्थन का कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि रविवार को इसका ऐलान हो सकता है।

खबरों के मुताबिक रविवार को मायावती-अखिलेश यादव को समर्थन देने का ऐलान कर सकती हैं। इसके पहले सूबे में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा खाता नहीं खोल पाई थी। वहीं विधानसभा चुनावों में उसकी करारी हार हुई थी, जबकि समाजवादी पार्टी की भी दोनों चुनावों में शर्मनाक हार हुई थी।

इस नए समीकरण को आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एक महागठबंधन को तौर पर देखा जा रहा है। गोरखपुर और फूलपुर में 11 मार्च को मतदान होना है, जबकि नतीजे 14 मार्च को आएंगे।

वही ,रविवार को एसपी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट किया, ‘फूलपुर और गोरखपर उपचुनाव में बीएसपी समाजवादी पार्टी को सपॉर्ट करेगी। यह मायावती जी का बहुप्रतीक्षित फैसला है। हम साथ लड़कर एक मजबूत बहुजन और सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे।’

एसपी के सुनील सिंह यादव ने भी कहा, ‘हर कोई जानता है कि बीएसपी उपचुनाव में शिरकत नहीं करती है। अब गोरखपुर और फूलपुर में उपचुनाव हो रहे हैं और एसपी जरूर बीजेपी को दोनों जगहों पर कड़ी टक्कर देगी।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने कहा, ‘हमारी पार्टी की तरफ से तो पहले ही महागठबंधन का खुला प्रस्ताव है। बीएसपी का अगर ऐसा कोई फैसला आता है तो हम स्वागत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक बीएसपी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को 28 प्रतिशत और बहुजन समाजवादी पार्टी को 22 प्रतिशत वोट मिले थे। दोनों को जोड़ ले तो ये 50 प्रतिशत वोट हो जाता है ऐसी स्थिति में बीजेपी के लिए उपचुनाव में सपा के प्रत्याशियों को हराना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। दोनों नेता लोकसभा से इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बन चुके हैं।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।