लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

घोघा में PM ने किया ‘रो-रो’ फेरी सेवा का शुभारंभ, बोले- गुजरात के विकास में आईं बहुत कठिनाइयां

NULL

गुजरात चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने इस राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीसरे गुजरात दौरे के लिए भावनगर पहुंचे। अपने इस दौरे के दौरान PM मोदी ने घोघा में रोल-ऑन रोल-ऑफ (रो-रो) फेरी सर्विस का उद्घाटन किया। यह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

LIVE UPDATES :

लोगों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी –

PM speech

सबसे पहले PM मोदी ने दीपावली और भाईदूज की शुभकामनाएं दी।

मोदी ने कहा, घोघा की धरती से आज गुजरात को एक अनमोल उपहार मिला है।

उन्होंने फेरी सेवा प्रोजेक्ट शुरू होने के लिए बधाई दी।

फेरी सेवा अपने जैसा देश का पहला प्रोजेक्ट।

सेवा शुरू होने से साढ़े 6 करोड़ गुजरातियों का बड़ा सपना पूरा हुआ। 

पीएम मोदी ने कहा, मुझे गुजरात का विकास में बहुत कठिनाइयां आईं।

– दिल्ली की सरकार ने विकास पर ताला लगा दिया था।

मोदी ने कहा कि जिस सफर में लोगों को 8 से आठ घंटे लगते थे, अब वह 1 घंटे में पूरा हो जाएगा। इससे करोड़ों गुजरातियों को लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कोस्टल विकास योजना भी लेकर आएंगे, इसके लिए जापान से भी समझौता किया गया है।

मोदी ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार की वजह से इस सेवा में अड़चनें आईं। मैंने इस योजना का शिलान्यास साल 2012 में किया था।

पीएम ने बताया कि एक फेरी अपने साथ 500 से ज्यादा लोग और 100 के करीब कार और ट्रक लेकर जा सकती है। इससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

मोदी ने कहा कि शोध के मुताबिक सामान को सड़क मार्ग से ले जाने में सवा रुपए लगता है। वहीं रेल मार्ग से एक रुपए और जल मार्ग से ले जाने में 20 से 25 पैसे लगते हैं।

modi on ferry launch

पीएम ने कहा, ये प्रोजेक्ट पिछली सरकार की वजह से रुका हुआ था। मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु कराया।

पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रॉजेक्ट भारत में अपनी तरह का पहला प्रॉजेक्ट है। इस सेवा से लोगों के व्यापार में बढ़त मिलेगी और करोड़ो लोगों की जिंदगी आसान होगी। वे नज़दीक आ जाएंगे।

नरेंद्र मोदी ने बताया कि भविष्य में फेरी सेवा को दूसरों शहरों से जोड़ने पर भी काम चल रहा है। समुद्र के जरिए विकास के नए रास्ते खोजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने समु्द्र के रास्ते विकास की अनदेखी की है।

पीएम मोदी ने कहा कि सागरमाला परियोजना के तहत तटीय ट्रांस्पोर्ट को बढ़ाने पर काम चल रहा है। इस योजना से एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी। आगे उन्होंने कहा, आज गुजरात तेजी से विकास कर रहा है।

 पीएम मोदी ने कहा, देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर पिछले तीन सालों में सुधारा गया है। रेल, सड़क मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है।

– आगे पीएम मोदी ने कहा कि तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके परेशानियों को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मछुआरे दूर तक मछली पकड़ने जा सके इसके लिए सरकार योजना बना रही है। साथ ही, मछुआरों को आधुनिक तकनीक से मछली पकड़ने का तरीका भी सिखाया जा रहा है।

PM ghogha

पीएम नरेन्द्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए घोघा बंदरगाह पहुंचे।

ड्रीम प्रोजेक्ट के उद्घाटन से पहले घोघा बंदरगाह पर लगे मंच पर पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत समारोह हुआ।

modi welcome

पीएम मोदी अपनी यात्रा घोघा से शुरू करेंगे। वहां से फेरी का इस्तेमाल करते हुए दहेज जाएंगे। दहेज से वडोदरा के लिए रवाना होकर वहां 1140 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी भावनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने उनका स्वागत किया।

PM rupani

बता दें कि सौराष्ट्र और दक्ष‍िण गुजरात के बीच सड़क से दूरी तय करने में कम से कम 10 घंटे का वक्त लगता है। भरूच से भावनगर के बीच सड़क यात्रा लगभग 310 किलोमीटर की है। लेकिन समुद्र के रास्ते यह दूरी सिर्फ 31 किमी है। रो-रो पैसेंजर सर्विस पहली पैसेंजर फेरी बोट घोघा से समुद्री रास्ते दक्षिण गुजरात में दहेज तक जाएगी। मोदी रविवार को पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो यात्रियों के लिए होगा, जबकि दूसरा चरण दो महीने में पूरा होगा और दोनों शहरों के बीच कार भी ले जाई जा सकेगी।

PM मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2012 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। रो-रो फेरी सर्विस यात्रियों के साथ-साथ वाहन और माल की ढुलाई भी करेगी। रो-रो फेरी सर्विस में जो नाव इस्तेमाल होगी, उसमें 150 बड़े वाहनों की ढुलाई होगी। साथ ही करीब 1000 लोग एक साथ यात्रा कर सकेंगे। इस फेरी का किराया फिलहाल 600 रुपए रखा गया है, आने वाले समय में इस सर्विस में पिकअप पॉइंट और ऑनलाइन बुकिंग जैसी सेवाएं भी दी जाएंगी।

आज के कार्यक्रम

11 : 00 AM- पीएम मोदी भावनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

11 : 35 AM- घोघा पोर्ट पहुंचेंगे।

11 : 40 AM- घोघा पोर्ट पर जनसभा करेंगे।

01 : 00 PM- घोघा पोर्ट से रो-रो फेरी सर्विस के जरिए दहेज के लिए निकलेंगे।

02 : 30 PM- रो-रो फेरी से दहेज पहुंचेंगे।

03 : 30 PM- हेलिकॉप्टर के वडोदरा एयरपोर्ट उतरेंगे।

03 : 45 PM- वडोदरा के नवलखी मैदान पहुंचेंगे।

04 : 35 PM- वडोदरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

06 : 40 PM- पीएम मोदी दिल्ली वापस आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।