लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

स्वयं नशा मुक्ति केन्द्रों तक जाने वालों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई

पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल (डी. जी. पी.) श्री सुरेश अरोड़ा ने लोगों को न्योता दिया है कि जैसे उन्होंने राज्य में से आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए

लुधियाना- दोराहा : पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल (डी. जी. पी.) श्री सुरेश अरोड़ा ने लोगों को न्योता दिया है कि जैसे उन्होंने राज्य में से आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए पंजाब पुलिस का सहयोग किया था, वैसे ही नशों को ख़त्म करने के लिए भी वह आगे आकर सहयोग करें। उन्होंने वचनबद्धता दोहराई कि पंजाब पुलिस द्वारा नशों के खि़लाफ़ शुरू की गई मुहिम को अंजाम तक पहुँचाने के लिए हर यत्न किया जायेगा।

आज स्थानीय हैवनली पेलेस में पुलिस जिला खन्ना द्वारा नशों के खि़लाफ़ करवाए गए जागरूकता समागम को बतौर मुख्य मेहमान संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब इस समय एक बदलाव की स्थिति में गुजऱ रहा है। इस हाँ -समर्थकी बदलाव के दौरान पंजाब के वह व्यक्ति जो कि किसी न किसी कारणवश नशों में ग्रसित हो गए थे, वह फिर सेहतमंद समाज का हिस्सा बनने के लिए आगे आने लगे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आतंकवाद के दौर के दौरान पंजाब पुलिस को लोगों का सहयोग मिला तो राज्य में आतंकवाद जड़ से ख़त्म हो गया। यदि लोग अब भी पूरी दृढ़ता के साथ पुलिस को नशों से सम्बन्धित गतिविधियों की सूचना देकर सहयोग करें तो बहुत जल्द राज्य में से नशों को भी जड़ से ख़त्म कर दिया जाएगा।

श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से चलाई गई नशामुक्तिी मुहिम के अंतर्गत जो भी व्यक्ति नशा छोडऩे के लिए स्वयं नशा मुक्ति केन्द्रों तक पहुँचेंगे, उनके खि़लाफ़ कोई भी उल्ट कार्यवाही नहीं की जायेगी, बल्कि ऐसे व्यक्तियों को सेहतमंद समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए पुलिस की तरफ से हर संभव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने इस बात पर ख़ुशी प्रकट की कि आज राज्य में नशों के खि़लाफ़ माहौल बन गया है, जिसको लोगों का भी सहयोग मिलने लगा है। नतीजतन नशों के आदी व्यक्ति नशा छोडऩे के लिए ख़ुद -ब -ख़ुद आगे आने लगे हैं। उन्होंने पुलिस को भी हिदायत की कि वह इस हाँ -समर्थकी बदलाव के दौर में लोगों का सहयोग लेने के लिए उनमें पुलिस का विश्वास बहाल करने और मज़बूती के लिए और यत्न करें।

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि पिछले तीन -चार सालों के दौरान पंजाब पुलिस की तरफ से नशों के अलग -अलग मामलों में पकड़े दोषियों की 220 करोड़ रुपए की जायदादेंं सरकार ने अटेच करवाई हैं, यह सारी राशि भारत सरकार को जाती है। यदि इस राशि में से बनती योग्य राशि राज्य सरकार को मिलने लगे तो इससे राज्य में से नशे को पूरी तरह ख़त्म करने के साथ-साथ नशा छोडऩे वालों का अच्छे तरीकों के साथ पुनर्वास भी किया जा सकता है। इस मौके पर खन्ना पुलिस के अधीन पड़ते इलाकों में नशा छोडऩे वाले दो नौजवानों ने भी संबोधित किया और संदेश दिया कि यदि मन में कोई काम थान लिया जाये तो सब कुछ किया जा सकता है। उन्होंने नौजवानों को नशा छोड़ कर तंदुरुस्त समाज का हिस्सा बनने का न्योता दिया।

समागम को संबोधित करते हुए हलका पायल के विधायक स. लख़बीर सिंह लक्खा ने पंजाब सरकार की तरफ से नशों के खि़लाफ़ शुरू की मुहिम का विवरण पेश करते हुए उन परिवारों को आगे आने का न्योता दिया जिनके पारिवारिक मैंबर इस बीमारी से पीडि़त हैं, उन्होंने कहा कि वह आगे आने का हौंसला करें पंजाब सरकार उनका हर तरह का सहयोग करने के लिए वचनबद्ध है। समागम को दूसरों के इलावा डी. आई. जी. लुधियाना रेंज स. रणबीर सिंह खटड़ा, डिप्टी कमिशनर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, जिला पुलिस प्रमुख श्री ध्रुव दहिआ और काऊंसलर मिस रवि ने भी संबोधित किया। समागम के दौरान नशों के खि़लाफ़ मुहिम में अथक सेवा निभाने वाले खन्ना पुलिस के इंस्पेक्टर स. गुरमेल सिंह, इंस्पेक्टर स्र. मनजीत सिंह, इंस्पेक्टर स. हरदीप सिंह, सहायक थानेदार स. बलवीर सिंह का विशेष सम्मान भी किया गया।

इस मौके दूसरों के इलावा अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल पुलिस (अमन कानून) श्री ईश्वर सिंह, जिला पुलिस प्रमुख शहीद भगत सिंह नगर श्री दीपक हिलोरी, जिला पुलिस प्रमुख लुधियाना (ग्रामीण) स. वरिन्दर सिंह बराड़, अलग -अलग ग़ैर सरकारी संगठनों के नुमायंदे और बड़ी संख्या में अन्य उपस्थित थे।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।