लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

सिद्धू ने हाथों में तख्तियां थामकर GST का अमृतसर में किया विरोध

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को दिए गए नाम गबर सिंह टैक्स कहने के उपरांत आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरू की नगरी स्थित अमृतसर शहर में दोनों हाथों में तख्तियां पकडक़र जीएसटी का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि अब देश में मुर्गी से महंगा अंडा हो गया है। जबकि जीएसटी गो बैक के नारे लगा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक व्यवस्था को तो ध्वस्त किया है। इस दौरान लगे जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत करके इन दोनों एंबुलेंस को साइड से निकाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार के विरूद्ध धरने का मोर्चा खोलते हुए कहा कि जीएसटी के खिलाफ तो अभी यह शुरूआत ही है और इस आंदोलन को बड़े स्तर पर चलाया जाएंगा। जीएसटी के खिलाफ सिद्धू ने कहा कि यह ऐसा मायाजाल है, इसमें जो भी गया, वह बाहर नहीं आ पाया। आज हालात ऐसे बने हैं कि दुकानदारों का कारोबार ठप है। वे ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं। सिद्धू ने कहा कि जीएसटी ने देश के कारोबार की गति रोक दी है। केंद्र सरकार ने पंजाब का 4 हजार करोड़ रुपया जीएसटी का दबा रखा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र जीएसटी लगाकर राज्यों के पैसों को अपने पास दबा कर बैठी है, जिस कारण राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन भी रूका पड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सीजेएसटी का समस्त पैसा अपने पास रखकर आत्मनिर्भर राज्यों को अपने ऊपर निर्भर कराना चाहती है जो सरासर गलत और बेइंसाफी है। स. सिद्धू ने इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अपने ही अंदाज में कहा, साडा हक-ऐत्थे रख नहीं ता दयांगे चक्क। उन्होंने यह भी कहा कि आज सभी राज्य पैसा वापिस लेने के लिए रो रहे है, उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अन्य प्रदेशों का एक लाख करोड़ रुपया जीएसटी के मद का दबा उन रुपयों का सूद खा रही है। यह पालिसी सही नहीं है। जीएसटी पर पहले 6 प्रतिशत टैक्स था। इसे लागू करने पर 18 प्रतिशत कर दिया गया। 8 प्रतिशत वाले टैक्स को 28 तक ले जाया गया। अब गलती में सुधार करते हुए 28 वाले टैक्स को 18 प्रतिशत कर दिया। आज देश का व्यापारी परेशान हैं। उपभोक्ता खुश नहीं। लोगों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। निगम कर्मियों व 140 कमेटियों के वेतन का भुगतान रुका पड़ा है। स्टेट का अपना हक देने में भी देरी की जा रही है।

उन्होंने महंगाई पर बोलते हुए कहा कि पहले भाजपा स्वयं महंगाई का विरोध करते नहीं थकती थी, अब लगातार सभी रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी होती जा रही है और कोई भी कुछ बोल नहीं रहा। सिद्धू ने अपने शायराना अंदाज में जीएसटी के खिलाफ तंज कसें। उन्हेंाने कहा कि पंजाब का हक नहीं दिया गया तो वह फटटे चक्क देंगे। उनके मुताबिक जीएसटी का असर गुजरात के साथ-साथ पूरे देश पर नजर आ रहा है। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस फैसले के नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। यह समस्त प्रदर्शन अमृतसर के हाल बाजार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सभी विधायक सुनील दत्त, ओपी सोनी और राजकुमार वेरका समेत इंद्रवीर सिंह बुलारिया भी धरने पर बैठे थे।

–  सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।