लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

राहुल देश के इतिहास और भूगोल की जानकारी से अनजान: गिरिराज सिंह

NULL

बलिया: केंद्रीय कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमलावर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए आज कहा कि देश के इतिहास और भूगोल से अनजान राहुल की पार्टी की नीतियां अगर सही होतीं तो आज उसकी इतनी बुरी स्थिति नहीं होती। सिंह ने यहां एक शोक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में राहुल द्वारा प्रधानमंत्री और भाजपा पर हाल में किये गये हमलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राहुल को किसी सिनेमाई अभिनेता की तरह रटी-रटायी स्क्रिप्ट पढ़ने की आदत है। राहुल को भारत के इतिहास और भूगोल के बारे में भी नहीं मालूम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर असत्य बोलने सम्बन्धी राहुल के बयान पर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद 70 साल में 60 वर्ष तक देश मे राहुल के खानदान का ही शासन रहा है।

अगर कांग्रेस की नीतियां सही थीं तो इस वक्त वह देश के केवल 20 फीसदी हिस्से में ही क्यों सिमट गयी है जबकि भाजपा शून्य से 75 फीसदी तक पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का हिसाब दे दिया है। मोदी ने कहा था कि ना खारूंगा और ना खाने दूगा। पिछले तीन वर्ष में यह चरितार्थ हो गया है। सिंह ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है। वह झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने में लगा है। राहुल विदेश जाकर गलत और झूठा बयान देते हैं कि मोदी सरकार के दौरान रोजगार के अवसर कम हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से नौ करोड़ लोगों को रोजगार मिला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत सरकारों ने महात्मा गांधी का राजनैतिक उपयोग तो किया लेकिन गांधी की नीतियों को दफना दिया, जिसके कारण गांवों में चरखा व करघा चलाने वाले कम हो गये है। मोदी सरकार खादी फॉर नेशन के नारे को बदलकर खादी फॉर फैशन करने जा रही है। सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि झूठे वादे करने वाली मोदी सरकार अब बेनकाब हो गयी है। उसका कोई भी विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है, इसीलिये उसके मंत्री फुजूल बयान दे रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मोदी सरकार ने एक नयी क्रांति के लिये महत्वाकांक्षी माई-गाय योजना बनायी है। इसके तहत गाय को रोजगार से जोड़ा जायेगा।

गाय के गौमूत्र से अमीनो एसिड तथा गोबर से बायो कम्पोस्ट का निर्माण होगा। इस योजना से गाय की रक्षा होने के साथ ही ग्राम्य स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश की जनता का भरोसा मोदी पर है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महंगाई की दर 5.9 फीसदी थी, जो अब घटकर आधी हो गयी है। विदेशी मुद्रा कोष 300 अरब डॉलर से बढ़कर 402 अरब डॉलर तक पहु०५च गया है। सड़क निर्माण तथा रेल ट्रैक बनने की रफ्तार भी कांग्रेस सरकार की तुलना मे दोगुनी हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।