BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मई 2023)◾पदक विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, श्री गंगा सभा ने नहीं दी विसर्जन की अनुमति, हंगामा◾कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान आपातकालीन लैंडिंग◾प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगा झटका, दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर नहीं दी धरने की अनुमति ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जम्मू और कश्मीर में G20 बैठक की मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाएगी◾ दिल्ली उच्च न्यायालय ने पशु तस्करी मामले में ED को जारी किया नोटिस◾किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए मेडल, 5 दिन का मांगा समय ◾पाकिस्तान से 290 से अधिक अफगान कैदियों को रिहा किए जाने की संभावना है : रिपोर्ट◾आबकारी नीति केस: ED की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?◾समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के अपमानजनक लेख से नाराज NCP नेता , महाराष्ट्र CM शिंदे को लिखा पत्र ◾Air India: फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, क्रू को पहले गालियां दीं फिर की मारपीट◾Wrestlers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन◾हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका ◾देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं - संजय राउत◾लुधियाना ब्लास्ट केस: NIA ने दो लोगों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, विस्फोट में गई थी एक की जान◾साक्षी हत्याकांड: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन◾मनसुख मंडाविया ने कहा- "हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है ..." ◾हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है - मनसुख मंडाविया◾दिल्ली में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या◾Madhya Pradesh: पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने 'गौ मंत्रालय' स्थापित करने का राज्य सरकार किया आग्रह◾

बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का विराट रिकार्ड, इस मामले में हुए सर्वश्रेष्ठ

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल आज ही बाबर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ा है. बाबर टी-20 इंटरनेशनल के आईसीसी रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन तक पहले नंबर पर काबिज रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 

यह रिकार्ड पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था. विराट 1013 दिन तक टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज थे. लेकिन आज बाबर आजम ने इस रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया और आगे कितने दिनों तक पहले स्थान पर बने रहेंगे, ये देखने वाली बात होगी.

खैर उनके वर्तमान फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो इस वक्त नंबर-1 रैंकिंग से हटने के मूड में नहीं है. 

क्रिकेट के फेब-4 में आने वाले खिलाड़ी- विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलिमसन और जो रूट को भी अब बाबर आजम पीछे छोड़ने वाले हैं. 

माना जा रहा है कि अब फेब-4 की जगह फेब-5 होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम शमिल किया जाएगा. 

हालांकि बाबर फिलहाल विराट कोहली से अनुभव के मामले में काफी पीछे हैं. बाबर अबतक कुल 74 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.53 की औसत से 2686 रन बनाए हैं. बाबर आजम ने अपना टी-20 डेब्यू 2016 में किया था, और एक स्टार बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं.

आईसीसी टी-20 रैंकिंग की बात करें तो बाबर 818 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर उनके ही मुल्क के साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान 794 अंक के साथ खड़े हैं. तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के मार्करम 757 अंक के साथ हैं. टॉप-10 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी इशान किशन शामिल है.

 जोकि 7वें स्थान पर 682 अंक के साथ बने हुए हैं. पहले वो 5वें स्थान पर थे, मगर आस्ट्रेलिया के ओपनर एरोन फिंच और न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे ने उन्हें पछाड़ कर महज 5वें और छठें स्थान पर अपना हक जमा लिया.

इसके इलावा मैं आपको बता दूं कि चौथे स्थान पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं. वहीं आठवें नंबर पर श्रीलंका के पथुम निसांका नौवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के रसी वन देर दूसेन और दसवें पर मारटीन गुपटील बने हुए हैं.