BREAKING NEWS

रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकत्ता नाईट राइडर्स को चार विकेट से पटखनी दी

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकत्ता नाईट राइडर्स को चार विकेट से जोरदार पटखनी दी हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (14 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और ओपनर डेविड वार्नर (42) तथा रोवमैन पॉवेल (नाबाद 33) की उपयोगी पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को चार विकेट से हरा दिया।

अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स 

दिल्ली ने कोलकाता को 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन पर रोक दिया और फिर 19 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की आठ मैचों में यह चौथी जीत है और वह तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि कोलकाता को नौ मैचों में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ है।

दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का लिया था फैसला, जिस कारण दिल्ली ने  कोलकत्ता की लय को बिगाडा 

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की तरफ से नीतीश राणा ने 34 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में चार चौकों के सहारे 42 रन और रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाये। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने पारी के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह, नीतीश राणा और टिम साउदी के विकेट झटके। मुस्तफिजुर ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। चेतन सकारिया और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। कोलकाता का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच तीन, वेंकटेश अय्यर छह और बाबा इंद्रजीत छह रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल खाता खोले बिना कुलदीप की गेंद पर स्टंप हो गए। कुलदीप ने अय्यर, इंद्रजीत और सुनील नारायण के विकेट भी झटके।

उमेश यादव ने पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ का विकेट लेकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन डेविड वॉर्नर दूसरे छोर पर डटे रहे। ललित यादव (22) ने संघर्ष किया लेकिन वॉर्नर के साथ उनकी साझेदारी ने दिल्ली को एक मत्रबूत स्थिति में डाल दिया। हालांकि दो गेंदों के भीतर तीन विकेट गंवाकर दिल्ली ने कोलकाता को वापसी करने का मौक़ दे दिया। वार्नर ने 26 गेंदों पर 42 रन में आठ चौके लगाए। वार्नर का विकेट भी उमेश यादव ने ही लिया। उमेश ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर दिल्ली को गहरा झटका दिया।

लेकिन अंत में अक्षर पटेल (24), रोवमन पॉवेल (नाबाद 33) और शार्दुल ठाकुर (नाबाद आठ)ने बल्ले के साथ जलवा बिखेरा और एक ओवर शेष रहते दिल्ली को दो अंक दिलाए। पॉवेल ने छक्का मारकर मैच समाप्त किया। पॉवेल ने 16 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। अंक तालिका में दिल्ली अब चौथी जीत और आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर जा पहुंची हैं और कोलकाता के लिए नौ मैचों में छठी हार के बाद आने वाले मैच अब करो या मरो वाले होंगे।