BREAKING NEWS

BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने किया PM मोदी का अभिनंदन◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ का किया दौरा ◾BJP ने बिल्कीस बानो के दोषियों के साथ किया मंच साझा, BRS ने अपराधियों को सम्मानित करने का लगाया आरोप◾स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी का अपमान करते करते ओबीसी समाज का अपमान कर रहे राहुल गांधी ◾राहुल गांधी के अदालती मामले पर राखी जा रही है नज़र : अमेरिकी अधिकारी ◾नवरात्रि के सातवें दिन, मां कालरात्रि की पूजा करने से दूर हो जाते हैं सारे तंत्र-मंत्र, ऐसे करें पूजा◾फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस को जमीन बेचने के आरोप में भाजपा नेता अमेठी से गिरफ्तार◾आज का राशिफल (28 मार्च 2023)◾भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से दी पटखनी

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से पटखनी दी। इस धमाकेदार जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है। डीसी की यह 10वें मैच में 5वीं जीत है। वहीं हार की हैट्रिक लगाने वाली हैदराबाद की टीम दिल्ली से नीचे इतने ही अंक के साथ मौजूद हैं। बता दें, दिल्ली ने डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के अर्ध शतक के दम पर हैदराबाद के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने हैदराबाद 20 ओवर में 186 ही रन बना सकी। वॉर्नर को नाबाद 92 रनों की पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। हैदरबाद तीन तो दिल्ली चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी थी। वॉर्नर आज शॉ की गैरमौजूदगी में मंदीप सिंह के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। मंदीप को पहले ही ओवर में भुवी ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मिशेल मार्श 10 और पंत 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिल्ली ने 9वें ओवर तक 85 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। 

 इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ 122 रनों की अटूट साझेदारी की। वॉर्नर ने अपनी 92 रनों की पारी के दौरान 12 चौके और तीन छक्के लगाए। दिल्ली के पारी के आखिरी ओवर में उमरान मलिक ने आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद 157 किलोमीटर की स्पीड से गेंद  भी डाली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदरबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक शर्मा 7 और कप्तान केन विलियमसन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एडन मार्क्रम ने 42 और निकोलस पूरन ने 62 रन की पारी खेलकर जरूर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली के लिए खलील अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। DC vs SRH IPL 2022: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से पटखनी दी। इस धमाकेदार जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है। डीसी की यह 10वें मैच में 5वीं जीत है। वहीं हार की हैट्रिक लगाने वाली हैदराबाद की टीम दिल्ली से नीचे इतने ही अंक के साथ मौजूद हैं। बता दें, दिल्ली ने डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के अर्ध शतक के दम पर हैदराबाद के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने हैदराबाद 20 ओवर में 186 ही रन बना सकी। वॉर्नर को नाबाद 92 रनों की पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। हैदरबाद तीन तो दिल्ली चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी थी। वॉर्नर आज शॉ की गैरमौजूदगी में मंदीप सिंह के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। मंदीप को पहले ही ओवर में भुवी ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मिशेल मार्श 10 और पंत 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिल्ली ने 9वें ओवर तक 85 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ 122 रनों की अटूट साझेदारी की। वॉर्नर ने अपनी 92 रनों की पारी के दौरान 12 चौके और तीन छक्के लगाए। दिल्ली के पारी के आखिरी ओवर में उमरान मलिक ने आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद 157 किलोमीटर की स्पीड से गेंद भी डाली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदरबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक शर्मा 7 और कप्तान केन विलियमसन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एडन मार्क्रम ने 42 और निकोलस पूरन ने 62 रन की पारी खेलकर जरूर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली के लिए खलील अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।