BREAKING NEWS

PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾SC के विकल ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी करने पर CM केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत◾PM मोदी के 9 वर्षों पुरे होने पर बोले अरुण सिंह, कहा- इन सालों में देश की तस्वीर ही बदल गई ◾पीएम मोदी ने कार्यकाल के नौ साल पूर्ण होने पर जनता का आभार व्यक्त किया◾आसाराम को बड़ा झटका, राजस्थान HC ने मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार ◾पीएम मोदी की अध्यक्षता में निति आयोग की बैठक, आठ राज्यो के मुख्यमंत्रियो ने बनाई दूरी ◾रविशंकर प्रसाद बोले- नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना◾TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ◾15 साल की लड़की को अपने भाई से गर्भपात के खिलाफ सुनवाई करेगा केरल HC ◾

Kedar Jadhav का गुस्सा फूटा वनडे टीम में न चुने जाने पर, कहा-पता नहीं ऐसा क्यों हुआ

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में पांच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है जिसमें पहले वनडे मैच भारत ने जीता और दूसरा वेस्टइंडीज ने टाई करा दिया। अब आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

\"\"

बता दें कि आखिरी तीन वनडे मैचों में भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में 20 ओवर में 140 रन देकर महज तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया है। लेकिन भारतीय टीम में एशिया कप जीताने वाले केदार जाधव को टीम में नहीं चुना जाना सुर्खियों का कारण बना हुआ है।

\"\"

Kedar Jadhav से जब यह पूछा गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों में उनके चयन को लेकर किसी तरह की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’

\"\"

बता दें कि पिछले महीने एशिया कप के दौरान केदार जाधव की टीम में वापसी हुई थी लेकिन फाइनल में हैमस्ट्रिंग की समस्या की वजह से उन्हें दोबारा रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ा।

टीम में ना चुने जाने पर यह बयान दिया Kedar Jadhav ने

\"\"

Kedar Jadhav ने आगे कहा, ‘रिहैबिलिटेशन अच्छा था। मैं सभी टेस्ट पार करने के बाद हां मैच फिट होकर आया था। सब कुछ ठीक है। बेशक जब आप फार्म में हों और चोटिल हो जाएं तो पीड़ा पहुंचती है। इससे अनिश्चितता पैदा होती है कि आपको अगला मौका कब मिलेगा। जब आप वापसी करते हैं तो आपको जीरो से शुरुआत करनी होती है क्योंकि आप काफी मैचों में खेलने से चूक चुके होते हैं। इससे पीड़ा पहुंचती है लेकिन आपको इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होता है।''

चयनकर्ताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं

\"\"

बता दें कि खिलाडिय़ों के साथ ना बात करने की वजह से चयनकर्ताओं को पिछले कुछ समय से आलोचनाइों का सामना करना पड़ा है और जाधव के मामले ने एक बार फिर इस बहस को छेड़ दिया है।

\"\"

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान करने के समय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि जाधव आखिरी मैचों के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं।

\"\"

वहीं करुण नायर और मुरली विजय ने यह कहा था कि टेस्ट टीम से उन्हें बाहर करतेे हुए चयनकर्ताओं ने उनसे बात नहीं की। इस दावे को हालांकि एमएसके प्रसाद ने खारिज किया था।