BREAKING NEWS

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने रखा 444 रन का टारगेट , भारत जीत से 280 रन दूर◾मोदी-शाह का बंगाल दौरा पंचायत चुनाव के कारण टलने की संभावना◾Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, 14239 टीचरों की नौकरी पक्की करने को मंजूरी दी◾मणिपुर के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा बोले - 'शांति की वापसी स्थिरता बहुत महत्वपूर्ण'◾Delhi: कोर्ट ने 2020 दंगों के मामले में नूर मोहम्मद को बरी किया, पुलिस को लगाई फटकार◾वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पाकिस्तान में गृहिणियों के लिए एक बड़ी गिरावट◾धर्मांतरण मामले में सामने आई नई चैट: छात्र बोला- स्कूल में हूं, नमाज नहीं पढ़ पाउंगा; मौलवी ने कहा- जुमे की नमाज पढ़नी जरूरी◾केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में सचखंड गुरुद्वारा में मत्था टेका◾ सेब और कीवी मिशन पर तेजी से काम किया जा रहा : उत्तराखंड CM ◾निर्वासन के फैसले पर रोक , कुछ को हाल ही में स्थगन आदेश मिले ◾योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, योग प्रचार में मशहूर हस्तियों, शीर्ष खिलाड़ियों, गुरुओं को करेगी शामिल◾ सरकार ने जो कहा है वह करेगी, चुनावी वादों पर CM सिद्धारमैया◾Manipur Violence: ‘...आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही’, कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी को घेरा ◾संसद में झूठ बोलने को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में ट्विटर वॉर, जानिए क्या कहा ◾'कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी ने भी आप की राह पर चलना शुरू कर दिया है' - सीएम केजरीवाल◾शिक्षा के साथ संस्कृति भी आवश्यक,भारत अपने स्वर्ण युग में - राजनाथ सिंह ◾बीजेपी महासचिव तरुण चुघ 4 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे◾जी20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर भड़के कपिल सिब्बल, कहा- 'आरएसएस की सोच ही बीजेपी की सोच है'◾गुजरात पुलिस के ATS ने पोरबंदर से इस्लामिक स्टेट से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया ◾

गुंडप्पा विश्वनाथ ने ड्रेसिंग रूम में इस तरह Prithvi Shaw को दिया सरप्राइज

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw ने विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में मुंबई की तरफ से सिर्फ 3 गेंद खेलकर ही आउट हो गए। पृथ्वी शॉ इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऐसा कभी कभार ही होता है जब वह बल्लेबाजी में दहाई का आंकड़ा पार ना कर पाए हों। जब आउट होकर पृथ्वी शॉ पवेलियन में निराश बैठे हुए थे तो पूर्व दिग्गज गुंडप्पा विश्वनाथ ने अचानक आकर उन्हें सरप्राइज दे दिया।

\"\"

 Prithvi Shaw ने डेब्यू मैच में लगाया शानदार शतक

\"\"

 Prithvi Shaw ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में शानदार शतक लगाकर सबकी तारीफ पाई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने 134 रन की पारी खेली थी। इस एक पारी के साथ पृथ्वी शॉ ने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में नाम आ चुका है।

\"\"

पृथ्वी शॉ फर्स्टक्लास और इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले विश्व क्रिकेट में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम भी शामिल है। गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1969 में यह कारनामा किया था।

 Prithvi Shaw पर गुंडप्पा विश्वनाथ ने बोली यह बड़ी बात

\"\"

गुंडप्पा विश्वनाथ ने हाल ही में अपने दिए इंटरव्यू में कहा, ''जब मैंने सुना Prithvi Shaw बैंगलोर में खेल रहा है तो मैंने तय किया उससे मिलने जाउंगा। मैंने इस युवा को शानदार डेब्यू और विशिष्ट क्लब में शामिल होने पर बधाई दी।''

\"\"

मैंने उनको कहा, ''आप 49 साल में इस खास क्लब में शामिल होने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हो। मैंने उनको शुभकामनाएं दी और कहा, यह सिर्फ शुरुआत है। उम्मीद है वो ऐसे ही आगे बढ़े और बहुत सारे शतक बनाए।”

\"\"

Prithvi Shaw भी इस भारतीय दिग्गज से मिलकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, ''गुंडप्पा विश्वनाथ सर से मिलकर सपना पूरा हुआ। वो इस खेल के एक महान खिलाड़ी हैं।”

\"\"