लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

IND VS WI Live : भारत की वेस्टइंडीज पर 224 रनों की बड़ी जीत, भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे

उपकप्तान रोहित शर्मा (162) और अंबाटी रायुडू (100) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिये 211 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने

उपकप्तान रोहित शर्मा (162) और अंबाटी रायुडू (100) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिये 211 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीत्र को चौथे वनडे में सोमवार को 224 रन से रौंदकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली। भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद विंडीज को 36.2 ओवर में 153 रन पर ध्वस्त कर कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपनी सबसे बड़ जीत हासिल कर ली। भारत ने पिछले मैच की हार से उबरते हुए इस मैच में बल्ले और गेंद से निर्मम प्रदर्शन किया। विंडीत्र टीम के लिये हालांकि कप्तान जेसन होल्डर ने आखिरी समय में कुछ हट दिखाते हुये रन बटोरे और अंत तक 54 रन की पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे लेकिन केमर रोच (06) को चाइनामैन गेंदबात्र कुलदीप यादव ने आखिरी बल्लेबात्र के रूप में बोल्ड कर विंडीत्र पारी समेट दी और जीत के इंतजार को समाप्त किया।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने अपने वनडे इतिहास का 11वां सबसे बड़ स्कोर बनाया। भारत का वेस्टइंडीत्र के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ स्कोर था। भारत वनडे में वेस्टइंडीत्र के खिलाफ ही 418 रन के सबसे बड़ स्कोर का रिकार्ड रखता है। भारत ने इस स्कोर के बाद विंडीज पर ही अपनी सबसे बड़ जीत दर्ज की। भारत की विंडीज के खिलाफ पिछली सबसे बड़ जीत 160 रन की थी जो उसने 31 जनवरी 2007 को वडोदरा में हासिल की थी। भारत के विशाल स्कोर के सामने मेहमान टीम अपने तीन विकेट मात्र 20 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। इनमें से दो बल्लेबाज तो रन आउट हुए। भारतीय टीम के लिए अब तक सिरदर्द साबित हो रहे शाई होप का खाता खोले बिना कुलदीप यादव के सीधे थ्रो पर रन आउट हो जाना विंडीज के लिए आत्मघाती रहा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कीरन पॉवेल को सीधे थ्रो पर रन आउट किया।

रही सही कसर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने मध्य क्रम में तीन विकेट लेकर पूरी कर दी। खलील के इन तीन विकेटों में शिमरोन हेत्माएर का विकेट प्रमुख था जो 13 रन ही बना सके। विंडीज ने अपने सात विकेट 19 वें ओवर तक 77 रन पर गंवा दिए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने निचले क्रम में तीन विकेट निकाले और विंडीज को बड़ हार की शर्मिंदगी की तरफ धकेल दिया। कप्तान जैसन होल्डर ने निचले क्रम में एकतरफा संघर्ष करते हुए 70 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाये। कीमो पॉल ने 19 रन बनाये। उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद, जडेजा ने महेंद, सिंह धोनी के हाथों स्टंप करा दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजों में खलील अहमद को पांच ओवर में 13 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट, कुलदीप को 8.2 ओवर में 42 रन पर तीन विकेट मिले। लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 39 रन और भुवनेश्वर कुमार को 30 रन देकर एक एक विकेट हाथ लगा।

। …
भारतीय उपकप्तान रोहित ने एक बार फिर दिखाया कि वह बड़ पारी खेलने में कितने उस्ताद हैं। रोहित ने मात्र 137 गेंदों पर 162 रन में 20 चौके और चार छक्के लगाये। रायुडू ने चौथे नंबर पर अपने कप्तान विराट कोहली के भरोसे को सही साबित करते हुये 81 गेंदों पर 100 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाये। रोहित का वनडे में यह 21वां शतक और रायुडू का तीसरा शतक है। रोहित को इस प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीत्र में लगातार तीन शतक बना चुके विराट इस बार 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुये। ओपनर शिखर धवन ने 40 गेंदों पर 38 रन में चार चौके और दो छक्के लगाये। विकेटकीपर महेंद, सिंह धोनी ने 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाये। आखिरी दो वनडे के लिये भारतीय टीम में वापिस लाये गये केदार जाधव ने सात गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 16 रन और रवींद, जडेजा ने नाबाद 7 रन बनाये।

वनडे में 150 से अधिक के स्कोर बनाने में विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले रोहित ने अपना पांचवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। रोहित ने इस सीरीत्र के गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे में नाबाद 152 रन बनाये थे और इस बार उन्होंने 162 रन बना डाले। रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिये 11.5 ओवर में 71 रन की साझेदारी की। लय में लौटे शिखर ने हालांकि 38 रन बनाये लेकिन वह अच्छी शुरूआत को बड़ स्कोर में नहीं बदल सके। कीमो पॉल ने शिखर को कीरन पावेल के हाथों कैच कराया। पिछले तीन मैचों में लगातार तीन शतक बना चुके विराट को केमार रोच ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया। इस बार जल्द आउट होने से विराट श्रीलंका के कुमार संगकारा का लगातार चार शतक बनाने केविश्व रिकार्ड की बराबरी करने से दूर रह गये।

रोहित ने लंबी पारी खेलने की अपनी क्षमता को एक बार फिर दर्शाया और रायुडू के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी की। रोहित ने 50 रन 60 गेंदों में, 100 रन 98 गेंदों में और 150 रन 131 गेंदों में पूरे किये। रायुडू के 50 रन 51 गेंदों में और 100 रन 80 गेंदों में बने। जब लग रहा था कि रोहित वनडे में चौथा दोहरा शतक बनाने की ओर अग्रसर हैं कि तभी वह एश्ले नर्स की गेंद पर चंद्रपॉल हेमराज को कैच थमा बैठे। रोहित का विकेट 44वें ओवर में 312 के स्कोर पर गिरा। रायुडू अपना शतक पूरा करने के बाद फैबियन एलेन के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गये। धोनी ने 23 रन की तेत्र तर्रार संक्षिप्त पारी खेली। उन्होंने रोच की गेंद पर हेमराज को कैच थमाया। इससे पिछली गेंद पर धोनी को जीवनदान मिला था लेकिन अगली गेंद पर वह आउट हो गये। जाधव ने नाबाद 16 रन बनाकर भारत को 377 तक पहुंचाया। रोच ने 74 रन पर दो विकेट, नर्स ने 57 रन पर एक विकेट और पॉल ने 88 रन पर एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।