BREAKING NEWS

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बेंगलुरु में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया से मुलाकात की◾कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लेगी हिस्सा, 12 जून को तय किया गया तारीख◾बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, 'दोषी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा'◾ रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर किया कटाक्ष, कहा- "GDP के आंकड़ों ने आपके 'नफ़रत के बाज़ार' के दावों को झुठलाया"◾ बिहार में विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार को भी 2024 लोकसभा चुनावों के खाके पर चर्चा के लिए आमंत्रित: संजय राउत◾Wrestler Protest: संसदीय पैनल ने पहलवानों के मुद्दे पर की बैठक, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की◾हिमाचल प्रदेश में एक दिन के लिए बच्चे चलाएंगे विधानसभा, राज्य सरकार ने 12 जून को किया "बाल सत्र" आयोजित◾"मेकेदातु बांध परियोजना" को लेकर एडप्पादी पलानीस्वामी ने कर्नाटक को विरोध प्रदर्शन करने की दी चेतावनी◾वाईएस शर्मिला ने केसीआर पर उठाया सवाल, कहा- 'उन्हें तेलंगाना स्थापना दिवस मनाने का अधिकार नहीं'◾जेपी नड्डा ने अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी से की मुलाकात, जानिए क्या हुई खास बात-चीत◾दिल्ली आबकारी मामला: व्यवसायी सरथ पी रेड्डी बनेंगे ED के सरकारी गवाह ◾भारत यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमला दहल 'प्रचंड' ने PM मोदी की सराहना ◾केरल पीएफआई मामला को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, एनआईए ने फरार आरोपी पर 3 लाख रुपये का घोषित किया इनाम ◾

एक बार फिर से की K. L. Rahul ने की 'वही' गलती, लोगों ने कर दिया ट्रोल

जब भी इंसान अपनी पुरानी गलती से सबक लेता है तो वह उस गलती को दुबारा करने से भी बचता है। लेकिन इस मामले में K. L. Rahul अपनी उस आदस से मजबूर हैं और दिख भी रहे हैं।

  \"\"

यही वजह है कि केएल राहुल ने एक ही हफ्ते के अंदर क्रिकेट फील्ड पर एक ही गलती को दूसरी बार दोहरा दिया। बता दें आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच में टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है जिसमें पहले मैच की पहली पारी में केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए हैं।

\"\"

K. L. Rahul गैबरियल की गेंद को अंदर आते पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्लयू पर आउट हो गए। उसके बाद केएल राहुल ने अंपायर के फैसले को रिव्यू लेकर चुनौती दी लेकिन उनका वह फैसला गलत साबित हो गया। नतीजा ये हुआ कि भड़के फैंस ने रिव्यू लेने पर ही बैन लगाने की मांग कर दी।

गलती दोहराई एशिया कप की

\"\"  

बता दें कि K. L. Rahul ने इससे पहले एशिया कप में भी केएल राहुल ने रिव्यू ऐसे ही बर्बाद किया था। इस वजह से ही महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा था।

\"\"

केएल राहुल ने अपने गलत रिव्यू लेने को लेकर कहा था कि वो फिर से कभी ऐसा नहीं करेंगे। लेकिन केएल राहुल ने राजकोट में अपनी बातों पर अडिग न रहते हुए एक बार फिर से गलती दोहरा दी।

https://twitter.com/choga_don/status/1047710072359419904

बराबरी कर दी बांगड़ के अनचाहे रिकॉर्ड की

\"\"

बता दें कि पिछली 8 पारियों से K. L. Rahul एलबीडब्ल्यू या बोल्ड ही हो रहे हैं। यह इस वजह से हो रहा है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी खामी की तरफ इशारा कर रहा है।

\"\"

भारतीय टीम के ओपनर साल 2002 के बाद ऐसे पहले सलामी बल्लेबाज बन गए जो शून्य पर आउट हो रहे हैं। इससे पहले शून्य पर पवेलियन लौटने वाले आखिरी भारतीय ओपनर संजय बांगड़ थे, जो इस समय भारतीय टीम के बैटिंग कोच भी हैं।

K. L. Rahul को इस तरह किया लोगों ने ट्रोल

https://twitter.com/shreyasghule/status/1047701687098646529 https://twitter.com/RightGuy9/status/1047709864884154369 https://twitter.com/aniketagrawal22/status/1047707474638200833 https://twitter.com/restlessler/status/1047706622527647744 https://twitter.com/KANTHU1989/status/1047706930871824384 https://twitter.com/AakashAkki20/status/1047705781510918145