आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले युवा भारतीय क्रिकेटर Nitish Rana ने रविवार यानी 10 जून को अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह से सगाई कर ली है। नीतीश राणा साची के साथ लंबे समय से रिलेशन में थे और अब उन्होंने साची से शादी करने का फैसला कर लिया।

ये हैं Nitish Rana की गर्लफ्रेंड साची मारवाह

Nitish Rana की गर्लफ्रेंड साची मारवाह पेशे से इंटीरियर आर्किटेक्ट हैं। नीतीश और साची की सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें हैं। साची ने सोशल मीडिा पर नीतीश के साथ कई तस्वीरें साझा कर रखीं हैं।
Nitish Rana के दोस्त ध्रुव शौरी ने सगार्ई का बताया

नीतीश राणा के साथ ध्रुव शौरी जो उनके साथ दिल्ली के लिए खेलते हैं उन्होंने ही नीतीश की सगाई के बारे में बताया। नीतीश और ध्रुव काफी लंबे समय से दोस्त हैं। नीतीश की सगाई में ध्रुव शौरी भी शामिल थे। ध्रुव ने नीतीश और साची को आने वाले जीवन केलिए सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाएं दीं।
इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की खबर दी Nitish Rana ने

नीतीश राणा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाल कर सगाई के बारे में बताया। यह तो नहीं पता चला कि नीतीश और साची शादी कब करेंगे। बता दें कि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा ने भी अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई की है।

तो वहीं पंजाब की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी कुछ दिल पहले अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने दिसंबर में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्र्मा से शादी की है।

आईपीएल 2018 में Nitish Rana का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा

आईपीएल का 11वां सीजन नीतीश राणा के लिए कुछ खास नहीं रहा था। नीतीश राणा ने कुछ मैैचों में तो रन बनाए लेकिन चोटिल होने के बाद वह फॉर्म में आए ही नहीं। आईपीएल के एक मैच में नीतीश राणा चोटिल हो गए थे। यही वजह थी कि टीम ने उन्हें कुछ मैचों में नही खिलाया था।

नीतीश राणा ने मैचों में वापसी तो की लेकिन अधिकतर मैचों में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। विराट कोहली को नीतीश राणा ने आईपीएल इस साल आउट किया था उसके बाद से ही वह गेंदबाजी की वजह से चर्चाओं में रहे थे।
