भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक खिलाड़ी Rohit Sharma आईपीएल 2018 के व्यस्त शेड्युल के बाद अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ अमेरिका में छुट्टियां बिता रहे हैं।

Rohit Sharma हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल मुंबई इंडियंस की टीम में खेले थे और हमेशा कि ही तरह इस साल भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी।
आईपीएल 2018 में कुछ अच्छा नहीं रहा Rohit Sharma का दर्शन

लेकिन Rohit Sharma इस साल कुछ खास प्रदर्शन आर्ईपीएल में नहीं कर पाए। इसके अलावा मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2018 में बहुत संघर्ष करते हुए देखा गया। आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस पहले ही टीम लीग से बाहर हो गई थी। अब Rohit Sharma आईपीएल को भूलकर इंग्लैंड दौरे के लिए अपने आपको तैयार कर रहे हैं।
Rohit Sharma की पत्नी रीतिका के साथ यहां बिता रहे हैं छुट्टियां

आजकल पत्नी रितिका के साथ रोहत अमेरिका में छुट्टियां बीता रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की दाढ़ी सोशल मीडिया पर छाई हुर्ई है। हम सब को ही पता है कि भारतीय टीम के कप्तान को अपनी दाढ़ी से कितना प्यार है।

सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि भारतीय टीम का हर वो खिलाड़ी जो अपनी दाढ़ी, बालों, टैटूज और स्टाइल को लेकर दीवाने रहते हैं इसके बारे में हर कोर्ई जानता है। भारतीय टीम में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जिन्होंने दाढ़ी रखी हुई है।

आईपीएल 2018 में ब्रेक द बीयर्ड कैंपेन भी चल रहा था जिसमें कई खिलाडिय़ों ने अपनी बीयर्ड कटवा ली थी। विराट कोहली को कई खिलाडिय़ों ने दाढ़ी कटवाने का भी चैलेंज दिया था लेकिन विराट ने इस चैलेंज को स्वीकार नहीं किया था।
Rohit Sharma ने बदला अपना लुक

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की दाढ़ी को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। उसी खबरों के बीच भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने बदल लिया अपना लुक। आजकल भारतीय टीम मे दाढ़ी को लेकर बहस छिड़ी हुई उसी बीच रोहित ने दाढ़ी हटवाना ही सही समझना और अपनी क्लीन शेव करवा ली। रोहित ने ऐसा करके दिखाया।
रितिका ने Rohit Sharma की तस्वीर की शेयर
https://www.instagram.com/p/Bj1NvKgAES4/?utm_source=ig_embedइस नए लुक के बाद रोहित शर्मा बिल्कुल ही अलग दिख रहे हैं। रितिका ने इंस्टाग्राम पर रोहित के नए लुक की तस्वीर शेयर की। अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एक टेस्ट में भारतीय टीम में नहीं लिया गया। लेकिन उन्हें आयरलैंड के साथ दो टी-20 मैचों में टीम में चुना गया है। रोहित शर्मा को इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज में लिया गया है। आईसीसीसी वल्र्ड कप 2019 इंग्लैंड में खेला जाएगा। इसी वजह से यह दौरा टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
फस्र्ट पिच का भी Rohit Sharma ने उद्घाटन किया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अमेरिका में बेसबॉल क्लब सिएटल मैरिनर्स के लिए फस्र्ट पिच का उद्घाटन भी किया है। रोहित शर्मा भारतीय टीम के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें अमेरिकी स्पोट्र्स लीग में सम्मान मिला है। अमेरिका में यह परंपरा है कि लीग शुरू होने से पहले किसी खास इंसान या फिर हस्ती को बेसबाल को फस्र्ट पिच करने का मौका दिया जाता है और इस बार यह मौका रोहित को दिया गया।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ